चक्रवाती तूफान का असर राजधानी जयपुर में भी देखने को मिल रहा है। शहर मेंबारिश का दौर रुक रुक कर चल रहा है। इसके कारण शहर वासियों को जून की तपती धूप से तो राहत मिली है। साथ ही शहर का मौसम सुहाना हो गया है। इसे देखते हुए जयपुर के कई टूरिस्ट स्पॉट्स पर सैलानियों की अच्छी खासी -भीड़ देखी जा रही है। लोग परिवार के संग शहर के अलग-अलग जगहों पर घूमने निकल पड़े हैं।
मौसम विभाग की माने तो आज दिन भर अच्छी बारिश की संभावना है। इसके बाद धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान का असर कम होने लगेगा। फिलहाल बिपरजॉय तूफान के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
पानी से भरे बांध ,बांधों की क्षमता फुल
जलसंसाधन विभाग से जारी रिपोर्ट देखे तो सिरोही, जालोर, पाली के छोटे-बड़े करीब एक दर्जन बांध पिछले दो दिन में लबालब हो गए। इन बांध में पानी स्टोरेज की क्षमता 4 मिलियन क्यूबिक मीटर से कम और कुछ बांधों की क्षमता इससे ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक सिरोही का भूला बांध का गेज 3.20 से 7.62 आरएल मीटर पर आ गया। इसी तरह यहां बना भूटरी 0 से 6.47, टोकरा 1.22 से 9 और वेस्ट बनास बांध में भी पानी आने से बांध का गेज बढ़ा है।
इसके अलावा जालोर का बाण्डी सेणधरा, चांवरचा, वणधर बांध बांध भी 70 से 100 फीसदी तक भर गए है। पाली जिले के दांतीवाड़ा, मूंठाना, केसूली, कोट और सेली की नाल बांध फुल हो गए। इन बांधों में पानी स्टोरेज की क्षमता 4 मिलियन क्यूबिक मीटर से कम है।