Rajasthan: पाकिस्तान से भारत में ड्राेन के जरिये हेरोइन की तस्करी की नापाक कोशिश :10 करोड़ कीमत की 2 किलो हेरोइन गिराई, BSF ने चार तस्कारों को पकड़ा

पाकिस्तान भारत में नशा फैलाने के लिए लगातार नापाक हरकत कर रहा है। भारत में बैठे तस्कर पाकिस्तान से लगातार हेरोइन की खेप मंगवा रहे हैं। BSF के जवानों ने एक बार फिर सीमा पार से ड्रोन से आई 10 करोड़ रुपए की करीब 2 किलो हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ, डीएसटी और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाकर चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

ड्राेन के जरिये आ रही थी हेरोइन

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ कस्बे की केके टीबा पोस्ट और सुरमा पोस्ट के बीच गांव 22 एमडी के पास ड्रोन से हेराइन को गिराया गया था। डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के बताया कि हेरोइन सप्लाई की पहले से जानकारी थी। इस पर बीएसएफ ने कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशन में संदिग्ध जगहों पर नाकाबंदी की थी।

बीएसएफ ने सर्च अभियान चलाया और घेराबंदी की। मौके से ड्रोन और हेरोइन के दो पैकेट जब्त कर लिए। जब्त किए गए दोनों पैकेट में 2 किलो हेरोइन मिली जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 10 करोड़ रुपए के लगभग है। इस दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

4 तस्कर गिरफ्तार

सर्च अभियान के दौरान कार में चार व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिए। पूछताछ में बताया कि वह हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए आए थे। डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बीएसएफ ने इस साल भी अपनी अपनी आसूचना के आधार पर लगभग 40 करोड़ से अधिक की हेरोइन व 6 से अधिक तस्करों को पकड़ा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img