पाकिस्तान भारत में नशा फैलाने के लिए लगातार नापाक हरकत कर रहा है। भारत में बैठे तस्कर पाकिस्तान से लगातार हेरोइन की खेप मंगवा रहे हैं। BSF के जवानों ने एक बार फिर सीमा पार से ड्रोन से आई 10 करोड़ रुपए की करीब 2 किलो हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ, डीएसटी और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाकर चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
ड्राेन के जरिये आ रही थी हेरोइन
श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ कस्बे की केके टीबा पोस्ट और सुरमा पोस्ट के बीच गांव 22 एमडी के पास ड्रोन से हेराइन को गिराया गया था। डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के बताया कि हेरोइन सप्लाई की पहले से जानकारी थी। इस पर बीएसएफ ने कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशन में संदिग्ध जगहों पर नाकाबंदी की थी।
बीएसएफ ने सर्च अभियान चलाया और घेराबंदी की। मौके से ड्रोन और हेरोइन के दो पैकेट जब्त कर लिए। जब्त किए गए दोनों पैकेट में 2 किलो हेरोइन मिली जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 10 करोड़ रुपए के लगभग है। इस दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।