आज का दिन कांग्रेस के लिए एक ऐतिहासिक दिन साबित हो गया है। आज के दिन पीपाड़ जोधपुर से कांग्रेस के समर्थन जयपुर आए और जमकर ढ़ोल नगाड़ो के साथ उन्होनें इस शपथ ग्रहण प्रोग्राम को और भी ज्यादा आकर्षक बना दिया था।
आपको बता दें कि गहलोत का नाम जोधपुर के दिग्गज नेताओं में शामिल होता है। इसी के चलते इतनी ज्यादा संख्या में समर्थन जयपुर आए और उन्होनें जमकर राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम से नारे लगाए साथ डांस करते हुए इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने।
इस भीड़ में कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत के समर्थन में आए इन लोगों ने अशोक गहलोत की फोटो अपने आगे और पीछे चिपकाई हुई थी साथ ही उनके नाम के और फोटो के साथ मास्क भी लगाए हुए थे। सभी ने अपने हाथों में झंडे लिए हुए थे।
इस जश्न का पूरी तरह से लुफ्त उठाते हुए सभी समर्थक पूरे शपथ ग्रहण में उत्साह के साथ ही नजर आए। भीड़ का अधिकांश हिस्सा आज गहलोतमय नजर आया।