प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 9 साल की योजनाओं का प्रचार करने जयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पलटवार किया. गोयल ने कहा कि मुझे आरोप सुनकर हंसी आई कि गहलोत मेरे छोटे से विजिट से इतने बौखला गए, दिक्कत में आ गए हैं कि उन्हें अनाप-शनाप झूठे इल्जाम लगाने पड़े. पहले उन्हें अपने बेटे, विधायक और मंत्रियों के भ्रष्टाचार देखने चाहिए.
अपने विधायकों को होर्स बता रहे गहलोत-गोयल
जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिए गए बयानों पर पलटवार किया है। गहलोत के हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों के जवाब में गोयल ने कहा कि वह अपने ही विधायकों को बार-बार होर्स मतलब कि बिका हुआ बता रहे हैं। अगर मैं उनका विधायक होता तो अन्य विधायकों के साथ उनके घर धरना दे देता, जिनके लिए वह ऐसा बोल रहे हैं।