राजस्थान रियल एस्टेट, इंफ्रा और ऑर्किटेक्चर एंड कॉपोरेट लीडरशिप कांफ्रेंस-2024, 19 जुलाई को राजस्थान के विकास पर विशेषज्ञ करेंगे चर्चा

भारत के आबादी अनुमानों के आधार पर वर्ष 2034 तक आबादी 155 करोड़ नागरिकों तक पहुंच सकती है, इसमें 42 फीसदी आबादी शहरों में निवास करेंगी।

चौक टीम, जयपुर। भारत के आबादी अनुमानों के आधार पर वर्ष 2034 तक आबादी 155 करोड़ नागरिकों तक पहुंच सकती है, इसमें 42 फीसदी आबादी शहरों में निवास करेंगी। देश के रियल एस्टेट सेक्टर पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक अगले एक दशक में देश का प्रॉपर्टी मार्केट 3 गुना बढ़कर 1.5 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है। राजस्थान की आगामी एक दशक की ग्रोथ भी इसी पर टिकी है, साथ ही विकसित भारत संकल्प 2047 में बड़ा योगदान इंफ्रा डवलपमेंट का संभावित है। इन्ही संभावनाओं को लेकर राजस्थान चौक और प्रोकॉन मीडिया, मुंबई की ओर से 6th Annual Rajasthan Real Estate, Infra, Architecture & Corporate Leadership Conference 2024 का आयोजन जयपुर में 19 जुलाई शाम 6 बजे लालकोटी, टोंक रोड़ स्थित होटल सरोवर प्रीमियर में होगा।

राजस्थान चौक और प्रोकॉन मीडिया, मुंबई की ओर से आयोजन

इंडस्ट्री विशेषज्ञों के साथ होगा संवाद

चौक मीडिया के CEO डॉ शरद पुरोहित ने बताया कि राजस्थान विकास की रफ्तार पर है। विकास की इस धारा में सभी अपना अपना योगदान दे रहे है। विकास सुनियोजित, व्यवस्थित और भावी आधुनिक आवश्कताओं के साथ परपंराओं के समावेशन के साथ हो यह भी आवश्यक है। इसके लिए राजस्थान चौक और प्रोकॉन मीडिया, मुंबई की ओर से 6th Annual Rajasthan Real Estate, Infra, Architecture & Corporate Leadership Conference 2024 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न इंडस्ट्री के विशेषज्ञ, टॉप लीडर्स और नामी कंपनियों के सीईओ मौजूद रहेंगे।

बिजनेस नेटवर्किंग का मिलेगा मौका

प्रोकॉन मीडिया के CEO अक्षत ओझा ने बताया कि राजस्थान इमर्जिंग बिजनेस सेक्टर के रूप में उभर रहा है। यहां इंफ्रा डवलपमेंट भी देश के राज्यों में औसत से अधिक है। शहरी और अर्द्व शहरी इलाकों में विकास की रफ्तार से तय है कि आने वाले दिनों में स्पीड बरकरार रहेगी। साथ ही सहयोगी सेक्टर्स के लिए भी लाभदायक स्थिति रहेगी। 6th Annual Rajasthan Real Estate, Infra, Architecture & Corporate Leadership Conference 2024 के जरिए कोशिश की जा रही है कि इस सेक्टर से जुड़ी सभी निर्माताओं, हितधारकों, निवेशकों और विशेषज्ञों को एक छत के नीचे इकठ्ठा किया जाए। इसको लेकर कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में क्रेडाई राजस्थान के सदस्यों के साथ विशेष संवाद सत्र होगा, जिसमें इंडस्ट्री के सामने आ रही समस्याओं, चुनौतियों, नई संभावनाओं और व्यापार अवसरों पर चर्चा होगी।

राज्य सरकार तक पहुंचेंगे सुझाव

चौक मीडिया और प्रोकॉन मीडिया, मुंबई की ओर से आयोजित 6th Annual Rajasthan Real Estate, Infra, Architecture & Corporate Leadership Conference 2024 में आए सुझावों को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा। राजस्थान में आयोजित होने जा रहे निवेश सम्मेलन और प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन के पूर्व की कड़ी में यह कांफ्रेंस है। कांफ्रेंस में क्रेडाई राजस्थान के चेयरमैन गोपाल प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष धीरेंद्र मदान, डाटा ग्रुप के एमडी डॉ अजय डॉटा, राजेंद्र केडिया, केडिया बिल्डर्स और कॉलोनाइजर्स के संस्थापक और अध्यक्ष, महिंद्रा समूह के नोर्थ इंडिया हैड आलोक कुमार मोर्या, सनवेव्स स्टील प्रा. लि. के निदेशक विजय खदरिया सहित इंडस्ट्री के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में इस सेक्टर में काम कर रही कंपनियों को अपने प्रोजेक्ट्स को साझा करने और नए बिजनेस लीड्स जनरेट करने के साथ नेटवर्किंग मजबूत करने का मौका मिलेगा।

इनके सहयोग से हो रहा आयोजन

चौक मीडिया और प्रोकॉन मीडिया, मुंबई की ओर से आयोजित 6th Annual Rajasthan Real Estate, Infra, Architecture & Corporate Leadership Conference 2024, Powered By राजस्थान आवासन मंडल में टाइटल स्पॉसंर Powerol By Mahindra है, सर्टिफिकेट स्पांसर Hi AIM सोलर पॉवर है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img