rural-urban olympic: राजस्थान में बिपरजॉय तूफान के कारण अब ग्रामीण और शहरी ओलंपिक जो 23 जून से शुरू होने वाल था अब नहीं हो पाएंगे। सरकार ने ओलंपिक के आयोजन को 17 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है। खेल विभाग ने आदेश जारी कर ग्रामीण और शहरी ओलंपिक का आयोजन अब 10 जुलाई से करने का फैसला किया है।
बिपरजॉय नहीं है देरी का कारण -ठकराल
खेल विभाग के प्रमुख सचिव नरेश कुमार ठकराल ओलंपिक को आगे बढ़ाने की वजह बिपरजॉय तूफान नहीं बल्कि कुछ और ही मान रहे हैं। ठकराल ने कहा कि- राजस्थान में 26 जून तक राजस्थान में ग्रीष्मकालीन अवकाश है। वहीं, 1 जुलाई से स्कूल खुलने के बाद भी शुरुआती सप्ताह नामांकन में ही बीत जाएगा। जबकि इन खेलों में 60% से ज्यादा स्कूली छात्र हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए ओलंपिक की तारीख फिलहाल आगे बढ़ाई गई है। ताकि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकें।
अभी तक कुल 54.70 लाख रजिस्ट्रेशन
बता दें कि अब तक ग्रामीण और शहरी ओलंपिक के लिए 54.70 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। वहीं अब सरकार ने 23 जून तक रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है। संभावना है कि इससे रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी.
ग्रामीण ओलंपिक के लिए 42.28 लाख रजिस्ट्रेशन
अभी तक ग्रामीण ओलंपिक के लिए 42.28 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके है जिसमे कबड्डी के लिए 12.69 लाख रजिस्ट्रेशन,टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 8.14 लाख रजिस्ट्रेशन, रस्साकशी के लिए 7.83 लाख रजिस्ट्रेशन,खो-खो के लिए 5.90 लाख रजिस्ट्रेशन, वॉलीबॉल के लिए 3.44 लाख रजिस्ट्रेशन,फुटबॉल के लिए 2.92 लाख रजिस्ट्रेशन ,शूटिंग बॉल के लिए 1.34 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके है।
शहरी ओलंपिक के लिए 12.43 लाख रजिस्ट्रेशन
अब तक शहरी ओलंपिक के लिए 12.43 लाख रजिस्ट्रेशन हुए है। जिसमे टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 2.74 लाख रजिस्ट्रेशन,एथलेटिक्स (100 मीटर) के लिए 2.63 लाख रजिस्ट्रेशन,एथलेटिक्स (200 मीटर) के लिए 1.15 लाख रजिस्ट्रेशन,एथलेटिक्स (400 मीटर) के लिए 53 हजार 540 रजिस्ट्रेशन,कबड्डी के लिए 1.92 लाख रजिस्ट्रेशन,खो-खो के लिए 1.51 लाख रजिस्ट्रेशन, वॉलीबॉल के लिए 81 हजार 832 रजिस्ट्रेशन ,फुटबॉल के लिए 72 हजार 980 रजिस्ट्रेशन,बास्केटबॉल के लिए कुल 38 हजार 920 रजिस्ट्रेशन हुए है