शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर ने सफाई कर्मचारियों की सीधी भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के जरिए 23,820 पदों पर सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2024 है। इसके बाद, 11 नवंबर से 25 नवंबर तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी, जिसमें उम्मीदवार अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
बिना परीक्षा के होगी भर्ती
भर्ती की खास बात यह है कि इसमें उम्मीदवारों को बिना किसी परीक्षा के सीधा चयन मिलेगा। इसके लिए कोई शैक्षणिक योग्यता की भी आवश्यकता नहीं है। हालांकि, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सफाई कार्य में कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए, जैसे कि सड़क या सीवरेज की सफाई।
आवेदन के लिए पात्रता
- आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया लॉटरी सिस्टम के माध्यम से होगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों का पुलिस वेरिफिकेशन भी किया जाएगा। इसके बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।