चौक टीम, जयपुर। जयपुर में मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। राजधानी जयपुर में बुधवार शाम करीब 4 बजे से हो रही भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है। सड़कों पर नदी की तरह पानी बहता नजर आ रहा है। कार, बाइक समेत अन्य वाहन तैरते दिखाई दे रहे हैं। तेज बारिश के कारण सचिवालय में घुटनों तक पानी भर गया है। जलमहल के सामने लो-फ्लोर बस पानी में बंद हो गई। बस के अंदर करीब 40 यात्री मौजूद है।
जयपुर में स्टैच्यू सर्किल पर बारिश के बाद हालात बद से बदतर हो चुके हैं। सड़कों पर 2 फीट तक पानी भर गया है। यहां से निकलने वाली कई गाड़ियां बंद हो गई। कई लोग सड़क किनारे खड़े होकर पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं, जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने भी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि, “भारी बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जयपुर पुलिस आपसे अनुरोध करती है कि ऐसे स्थानों पर जाने से बचें और सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें। अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और बरसात के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतें।”
शहर के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। 22 गोदाम पुलिया के पास करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भी पानी भर गया, जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई। परकोटा में तेज बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है।
बता दें मौसम विभाग ने भी आज जयपुर शहर, दौसा, करौली, जोधपुर, पाली, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। यह आगामी 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया।