जयपुर में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, कई इलाकों में तैरने लगीं कारें; सड़कों पर लगा लंबा जाम

जयपुर में मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। राजधानी जयपुर में बुधवार शाम करीब 4 बजे से हो रही भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है।

चौक टीम, जयपुर। जयपुर में मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। राजधानी जयपुर में बुधवार शाम करीब 4 बजे से हो रही भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है। सड़कों पर नदी की तरह पानी बहता नजर आ रहा है। कार, बाइक समेत अन्य वाहन तैरते दिखाई दे रहे हैं। तेज बारिश के कारण सचिवालय में घुटनों तक पानी भर गया है। जलमहल के सामने लो-फ्लोर बस पानी में बंद हो गई। बस के अंदर करीब 40 यात्री मौजूद है।

जयपुर में स्टैच्यू सर्किल पर बारिश के बाद हालात बद से बदतर हो चुके हैं। सड़कों पर 2 फीट तक पानी भर गया है। यहां से निकलने वाली कई गाड़ियां बंद हो गई। कई लोग सड़क किनारे खड़े होकर पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं।

वहीं, जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने भी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि, “भारी बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जयपुर पुलिस आपसे अनुरोध करती है कि ऐसे स्थानों पर जाने से बचें और सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें। अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और बरसात के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतें।”

शहर के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। 22 गोदाम पुलिया के पास करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भी पानी भर गया, जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई। परकोटा में तेज बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है।

बता दें मौसम विभाग ने भी आज जयपुर शहर, दौसा, करौली, जोधपुर, पाली, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। यह आगामी 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img