शरद पुरोहित,जयपुर। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान यूथ बोर्ड द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का बुधवार को भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया।
युवाओं के लिए प्रेरक संदेश
कर्नल राठौड़ ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में चुनौतियों का सामना करना ही असली चैंपियन की पहचान है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेख करते हुए कहा कि हर व्यक्ति में सफल होने की क्षमता होती है। सफलता के लिए अनुशासन और निरंतर प्रयास आवश्यक हैं।
“युवाओं से बनेगा मजबूत भारत”
कर्नल राठौड़ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा, “जब युवा आगे बढ़ेंगे, तो देश का भविष्य भी मजबूत होगा।” उन्होंने युवाओं को उत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में कोई शॉर्टकट नहीं होता, बल्कि मेहनत और हिम्मत से ही सफलता मिलती है।
महोत्सव का उद्देश्य
राजस्थान यूथ बोर्ड के सदस्य सचिव कैलाश पहाड़िया ने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य नवाचार करने वाले और कला जगत के युवाओं को प्रोत्साहित करना है। पांच दिवसीय आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं और पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन होगा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मांगणियार लोक कलाकारों की प्रस्तुति, कच्छी घोड़ी नृत्य और भवई नृत्य ने सभी का दिल जीत लिया। समारोह का आरंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। कर्नल राठौड़ ने आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
युवा महोत्सव का राष्ट्रीय महत्व
युवा राज्य मंत्री कृष्ण कुमार के.के. विश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने जातिवाद और क्षेत्रवाद को समाप्त करके राष्ट्रीयता का भाव जगाया है। उन्होंने बताया कि “खेलो इंडिया” जैसे आयोजनों से छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिल रहा है।
सरकारी नौकरियों और विकास की योजनाएं
विश्नोई ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में पांच वर्षों में चार लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया गया है, जिसमें से एक लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं।