जयपुर। राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की दूसरी साधारण सभा की बैठक कल आयोजित होगी। बैठक राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन सभागार में आयोजित होगी।
बैठक में राज्य बोर्ड द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन प्रारम्भ करने के लिए गुड टच बैड टच कार्यशाला, परिवार परामर्श केन्द्र, वृद्धाश्रम संचालन, यशोदा पालना गृह योजना, अन्तर्राष्ट्रीय भाषा शिक्षण केन्द्र की स्थापना आदि विभिन्न प्रस्तावो की अनुशंसा की जाएगी। बैठक के लिए विभागीय स्तर पर सारी तैयारियां कर ली गई है। बैठक में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। उसके बाद 1 बजे मीडिया से रूबरू होंगी।