Rajasthan: बर्खास्त ASI वर्दी पहनकर कर करता था वसूली,पुलिस पहुंची तो खेतों की तरफ भागा ,पकड़ने पर पैरों में गिरा

भरतपुर जिले में बर्खास्त ASI वर्दी पहनकर ट्रैक्टर और ट्रकों से अवैध वसूली कर रहा था। लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी खेतों की तरफ भाग गया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसको पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के पैरों में गिर गया और माफी मांगने लगा। आरोपी दौजीराम मीणा कुम्हेर थाना क्षेत्र के पिचूमर का रहने वाला है। डेढ़ साल पहले भरतपुर पुलिस लाइन में ASI पद रहते हुए बर्खास्त कर दिया गया था।

वर्दी पहनकर करता था अवैध वसूली

थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि बर्खास्त ASI दौजीराम मीणा वर्दी पहनकर शाम को नगर के पास स्थित उर्जा मंदिर के पास ट्रकों और ट्रैक्टरों से अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी खेतों की तरफ भाग गया। इस पर पुलिस और ग्रामीणों ने पीछा कर दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद बर्खास्त ASI पुलिकर्मियों के पैरों में गिर गया और माफी मांगने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img