राजधानी सहित प्रदेशभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे है। कई विभागों की ओर से राजधानी में अलग-अलग जगहों पर योगा करवाया जा रहा है। जहां हजारों की संख्या में जयपुराइट्स योग कर रहे हैं। इधर, राज्यपाल कलराज मिश्र राजभवन में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
बीजेपी नेताओ ने प्रदेश में किये आयोजन
वहीं, बीजेपी के प्रदेश स्तरीय नेता भी प्रदेश की कई जगहों पर आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इनमें प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी स्वास्थ्य कल्याण भवन सीतापुरा में, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर उदयपुर के पन्नाधाई पार्क, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी मानसरोवर स्थित सिटी पार्क, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एसएमएस स्टेडियम में शामिल होंगे।