चौक टीम जयपुर। राजस्थान में मॉनसून आते ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. बीती रात नागौर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, अजमेर समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई. जिसके कारण बीसलपुर बांध का गेज 2cm बढ़ गया.
इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, करौली, नागौर और पाली में 50mm या इससे अधिक बारिश हुई है. इसी के साथ-साथ कई बरसाती नदियों में पानी बहना भी शुरू हो गया है.
मानसून से पहले बढ़ा बीसलपुर बांध का कैचमेंट एरिया
बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण इसका जलस्तर 313 से बढ़कर 313.02 आरएल मीटर पर पहुंच गया.यह पहली बार हुआ जब जून महीने में मॉनसून से पहले ही इसका गेज बढा हो.
अगले दो दिन प्रदेश में भरी बारिश का अलर्ट
बता दें कि मौसम केंद्र जयपुर में राजस्थान में अगले 2 दिन भारी बारिश होने का अनुमान जताया है राजस्थान में उदयपुर,अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है. इनमें ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा. वही 29 जून को अजमेर 12 भीलवाड़ा कोटा और टोंक में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है तो 30 जून को सिरोही, दोसा,भरतपुर,बारा, अलवर में अति भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.