चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौरा जारी है। इस बीच आज सुबह मौसम ने पलटी मार ली है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए है। मौसम विज्ञान केंद्र ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टॉक, बीकानेर झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, जोधपुर पाली, अजमेर, भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/आकाशीय बिजली के साथ तेज़ अंधड़ और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। जबकि कुछ जगहों पर आसमानी बिजली का कहर भी टूट सकता है। करौली, भरतपुर, अलवर और बारां जिलों के आसपास के क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने इस मानसून झमाझम बारिश होने की सभांवना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई से 1 जून के आसपास केरल पहुंचने की संभावना है। मानसून के केरल पहुंचने के बाद ही अन्य राज्यों के लिए मानसून की चाल तय होगी। राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई के बीच मानसून पहुंचने की संभावना है। हालांकि इसमें बदलाव संभव है।
मरुधरा के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। बीते रविवार को पिलानी, कोटा, गंगानगर, धौलपुर, अंता–बांरा, जालौर, फतेहपुर, करौली का अधिकतम तापमान 46 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। गंगानगर,अंता–बांरा का अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री दर्ज किया गया. जयपुर, भरतपुर, वनस्थली, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, चूरू, डूंगरपुर, संगरिया का अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ. गुलाबी नगरी जयपुर के तापमान में 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, बाड़मेर के तापमान में 1.1 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई।
25 जून को राजस्थान में मानसून
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर भी जानकारी जारी की है। इसके अनुसार मानसून देश के दक्षिणी हिस्से में इंटर कर अंडमान-निकोबार पहुंच गया है। 31 मई तक इसके केरल पहुंचने की भी संभावना जताई गई है। मौमस विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मानसून के राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक पहुंचने के आसार हैं।