फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) इतिहास रचने जा रही है। 5 से 7 जुलाई तक केन्या की राजधानी नैरोबी में इंटरनेशनल ट्रेड एंड इंडस्ट्रियल फेयर एंड एग्जीबिशन आयोजित होगी। एमएसएमई का प्रतिनिधित्व करनी वाली देश की किसी भी संस्था का यह बड़ा कदम माना जा रहा है। एग्जीबिशन की तैयारियों के लिए फोर्टी का एक प्रतिनिधिमंडल नैरोबी पहुंच चुका है। फोर्टी की टीम में केन्या एग्जीबिशन कमेटी के चेयरमैन मिलन गर्ग, फोर्टी वुमन विंग की वाइस प्रेसिडेंट नीलम मित्तल और फोर्टी यूथ विंग के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत शर्मा शामिल हैं।
नैरोबी पहुंची फोर्टी की टीम
एमएसएमई सेक्टर संभावनाओं से भरपूर है। विभिन्न देशों में व्यापार संभावना तलाशने की तैयारी में प्रदेश के उद्यमी है। इसको लेकर फोर्टी का दल नैरोबी दौरे पर है। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की ओर से 5 से 7 जुलाई तक केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित की जाने वाली इंटरनेशनल ट्रेड एंड इंडस्ट्रियल फेयर एंड एग्जीबिशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए फोर्टी की टीम केन्या पहुंच गई है। इस टीम में केन्या एग्जीबिशन कमेटी के चेयरमैन मिलन गर्ग, फोर्टी वुमन विंग की वाइस प्रेसिडेंट नीलम मित्तल और फोर्टी यूथ विंग के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत शर्मा शामिल हैं। नेरोबी में फोर्टी टीम ने राजस्थानी एसोसिएशन केन्या के अध्यक्ष सोनवीर सिंह और निर्मल चौधरी से मुलाकात कर आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की।
केआईसीसी में होगा आयोजन
फोर्टी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड एंड इंडस्ट्रियल फेयर एंड एग्जीबिशन का आयोजन नैरोबी के केन्या इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा। अधिकारियों के मुलाकात के बाद इसे एग्जीबिशन की आवश्कता के अनुसार बुक कर दिया गया है। इस एग्जीबिशन को केंद्र सरकार का एमएसएमई मंत्रालय और राजस्थान सरकार का भी सहयोग मिल रहा है। हमारा मकसद है कि एमएसएमई सेक्टर अपनी उत्पाद गुणवत्ता के साथ वैश्विक बाजार तक पकड़ बनाए। छोटी ईकाईयों के उत्पादों को भी बड़ा बाजार मिले।
केन्या के एमएसएमई सेक्टर से जुड़े प्लेयर्स की भी भागीदारी
फोर्टी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने बताया कि फोर्टी की टीम करीब दस दिन के दौर पर है। टीम के सदस्यों की मुलाकात इन्वेस्टर सर्विसेज के महाप्रबंधक गुरचा ए बिडु से हुई है। टीम के सदस्य अन्य अधिकारियों, स्थानीय कारोबारियों और दूतावास अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। केन्या के एमएसएमई सेक्टर से जुड़े प्लेयर्स की भागीदारी भी सुनिश्चत की जा रही है। अफ्रीका के 7 देशों में की अपार संभावना हैं। केन्या, युगांडा, साउथ सूडान, तंजानिया, इथो बुरुंडी जैसे देश आर्थिक विकास के पर आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन संसाधन कमी है। इसलिए फोर्टी केन्या में बी एग्जीबिशन आयोजिकर रहा है। इसके माध्यम से विभिन्न सेक्टर से जुड़े राजस्थान उद्योगपति और व्यापारी अफ्रीकी देशो व्यापार की संभावना तलाशेंगे। महिला उद्यमियों को भी एग्जीबिशन में पर्याप्त जगह दी जाएगी।