राजस्थान के पहले फ्लोटिंग सोलर प्लांट की उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड ने की शुरूआत

राजस्थान ऊर्जा उत्पादन के साथ ऊर्जा बचत और नवाचारों के लिए भी आगे है। आज उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड की ओर से राजस्थान प्रदेश के पहले फ्लोटिंग सोलर प्लांट की शुरूआत की। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, मंत्री महेंद्रजीत सिंह जी मालवीय, जगदीश राज श्रीमाली, उपाध्यक्ष श्रम सलाहकार बोर्ड राजस्थान सरकार, प्रीति शक्तावत विधायक – वल्लभनगर मौजूद रही।

उत्पादन के साथ नवाचार

नवीन कुमार शर्मा , पूर्वकालीन निर्देशक – उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड द्वारा स्थापित इस फ्लोटिंग सोलर प्लांट की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कंपनी नवाचारों के साथ सीएसआर गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी निभा रही है। जगदीश राज ने उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड में श्रमिक हितों में किए जा रहे नवाचारों से अतिथियों को अवगत करवाते ऐसे नवाचारों के प्रोत्साहन पर बल दिया। विधायक प्रीति शक्तावत ने इस अवसर पर सीमेंट फैक्ट्री द्वारा आस पास के क्षेत्र में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए स्थानीय युवाओं की कौशल प्रशिक्षण प्रदान करवाने पर बल दिया जिससे इस उद्योग में स्थानीय युवाओं को रोजगार के प्राप्त हो सके।

अक्षय ऊर्जा संसाधनों को मिलेगा प्रोत्साहन

मंत्री भंवर सिंह भाटी ने राजस्थान के प्रथम एवम् देश में सीमेंट फैक्ट्री में पहले फ्लोटिंग सोलर प्लांट के शुभारम्भ अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा अक्षय ऊर्जा संसाधनों को प्रोत्साहन दिया जा जाता है और उसका यह परिणाम है की आज राजस्थान अक्षय ऊर्जा उत्पादन में अग्रिम राज्य बन चुका है। मंत्री भाटी से इस तरह के और जगहों पर फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित हो सके इस हेतु उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड को आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान करने की अपील की साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान फैक्टरी द्वारा CSR के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की। मंत्री महेंद्रजीत करते हुए ऊर्जा एवं जल संसाधन विभाग की एक अंतरविभागीय कमेटी गठित करने हेतु उपस्थित राज्य कर्मचारियों को निर्देशित किया जिससे प्रदेश में उपलब्ध अक्षय ऊर्जा की विपुल संभावनाओं के देखते हुए इस तरह के फ्लोटिंग सोलर प्लांट प्रदेश में अन्य जगह पर स्थापित हो सके। कार्यक्रम के अंत में डी डी चारण द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । मंच का संचालन प्रतीक भटनागर जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड के सभी अधिकारी, कर्मचारी, मजदूर कामगार रहे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img