चुनाव प्रचार का कल आखिरी दिन था। सभी दलों ने जनता का समर्थन मांगने के लिए अपनी आखिरी ताकत झोंक दी। राजस्थान में बीजेपी का समर्थन मांगने कई दिग्गज नेताओं ने प्रदेश का रुख किया। प्रचार के अंतिम दिन केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी आगे आए।
राजनाथ सिंह झुंझुनूं जिले के बुहाना में आयोजित हुई जनसभा में शामिल हुए। जहां उन्होनें जनता को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशी सुभाष पूनिया के समर्थन में जनता से समर्थन मांगा।
सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, बीजेपी आन-बान और शान की रक्षा करने वाली पार्टी हैं। राजनाथ सिंह ने अपनी जनसभा में देश की सेना के बारे में बात की। राजनाथ सिंह ने राजस्थान में लगातार 2 बार सरकार बनने की परंपरा पर कहा कि ये भ्रम भैरोसिंह शशेखावत ने तोड़ा था।
देश की सेना के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सेना को कह दिया गया है कि पहले अपनी ओर से गोली ना चलाए और यदि पाक की तरफ से गोली चलें तो फिर देश के सैनिक को बंदूक से निकलने वाली गोलियों की गिनती नहीं करनी चाहिए।