जयपुर। क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन करवाने सहित चार प्रमुख मांगों को लेकर राजपूत करणी सेना भगवा वाहन रैली निकालेगी। राजपूत सभा भवन में प्रेस वार्ता कर रैली के बारे में जानकारी दी और कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बताया कि EWS आरक्षण को 14 प्रतिशत तक बढ़ाकर पंचायती राज, नगर निकाय के चुनाव में लागू किया जाए।
प्रेस वार्ता में मौजूद
राजस्थान के प्रमुख दलों से क्षत्रिय मुख्यमंत्री चेहरे की मांग, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन एवं राजस्थानी भाषा को राजभाषा की मान्यता की मांग को लेकर भगवा वाहन रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि 4 जून को शाम 4 बजे गणेश मंदिर झोटवाड़ा से रवाना होकर जलेबी चौक पहुंचेगी। इससे पहले सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ किए जाएंगे और जलेबी चौक पर करणी माता की महाआरती के साथ ही रैली का समापन होगा। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह सलाड़िया, महासचिव बलवीर सिंह हाथोज, जिला संयोजक जितेन्द्र सिंह राजावत व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमलता चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।