चौक टीम, जयपुर। राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी हो गया है। दोपहर 12.15 बजे राजस्थान बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर देखे जा सकते हैं।
8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे
बता दें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं साइंस (97.73), कॉमर्स (98.95) और आट्र्स (96.88) का रिजल्ट सोमवार दोपहर करीब सवा बारह बजे जारी हुआ। 12वीं में तीनों विषयों को मिलाकर साढ़े 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। पिछले साल के मुकाबले साइंस का .31, कॉमर्स का .94, आट्र्स का 4.53 प्रतिशत परिणाम इस बार ज्यादा रहा है।
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया- संभागीय आयुक्त (बोर्ड प्रशासक) महेश चन्द्र शर्मा ने रिजल्ट जारी किया। इस बार आट्र्स, साइंस और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट एक साथ आया। इससे पहले कोरोना काल में तीनों विषयों का एक साथ रिजल्ट आया था। बोर्ड इतिहास में यह दूसरी बार होगा। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी हुआ। इसमें कुल 3671 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं।
रिजल्ट चेक करें और सेव करें
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 1 या 2 विषयों में 33 से कम अंक आने यानी फेल होने पर स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। वह स्क्रूटनी यानी मार्क्स रीवेरिफिकेशन के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।
बता दें, कक्षा 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक हुई थी। पिछले साल 2023 में राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2 जून को जारी किया गया था। वहीं कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 18 मई को जारी किया गया था। इसके अलावा कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 25 मई को जारी किया गया था।
10वीं के रिजल्ट का अपडेट
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट पर फिलहाल कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट इसी महीने के आखिरी तक घोषित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इसपर राजस्थान बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।