राजस्थान की इन चर्चित सीटों पर हुआ रिकॉर्ड मतदान

राजस्थान में 15वीं विधानसभा के चुनाव 7 दिसम्बर को हो चुके है जिनके परिणाम 11 दिसम्बर को घोषित किये जायेंगे. निर्वाचन विभाग के अनुसार राज्य में इस बार कुल 74.21 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि पिछले चुनाव की तुलना में 0.83 प्रतिशत कम है. हर बार की तरह ही इस बार भी प्रदेश की कुछ सीटों पर सभी लोगों की निगाहें टिकी है जिसमें झालरापाटन, टोंक, सांगानेर और सरदारपुरा जैसी सीटें शामिल है. इन सभी सीटों पर दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे है. शायद यही वजह है कि इन सीटों पर इस बार मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है और इस बार इन जगहों पर रिकॉर्ड मतदान हुआ है.

झालरापाटन विधानसभा सीट से इस बार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस के मानवेन्द्र सिंह थे जो कि कुछ समय पहले ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए है. इस बार इस सीट पर 79.72 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा है. पिछली बार यहाँ 77.84 प्रतिशत मतदान हुआ था.

टोंक विधानसभा सीट इस चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. इस सीट पर बीजेपी के युनुस खान और कांग्रेस के सचिन पायलट के बीच सीधा मुकाबला है. पिछली बार इस सीट पर सिर्फ 66.21 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जबकि इस बार इस सीट पर 75.76 प्रतिशत मतदान हुआ है.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर बार की तरह इस बार भी अपनी परम्परागत सीट सरदारपुरा से चुनाव  लड़ा है जहाँ उनके सामने बीजेपी के शम्भू सिंह खेतासर है. पिछली बार इस सीट पर 62.81 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि इस बार बढ़कर 66.17 प्रतिशत हो गया.

जयपुर जिले की सांगानेर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है. इस सीट पर भाजपा छोड़कर भारत वाहिनी पार्टी का गठन करने वाले घनश्याम तिवाड़ी, बीजेपी के अशोक लाहोटी और कांग्रेस के पुष्पेन्द्र भारद्वाज के बीच रोचक मुकाबला है. हालाँकि इस सीट पर पिछली बार की तुलना में मतदान प्रतिशत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. पिछली बार यहाँ 68.74 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस बार यहाँ 68.77 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img