REET paper leek : REET पेपरलीक मामले में ईडी ने की पहली गिरफ्तारी :जयपुर में हुई पूछताछ में रामकृपाल ने किया बड़े नामों का खुलासा , कोर्ट ने भेजा रिमांड पर

REET 2021 पेपर लीक मामले में ईडी ने पहली गिरफ्तारी की है। मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा को एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने रामकृपाल को 27 जून तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है।

सीनियर अफसर भी करेंगे पूछताछ

एसओजी की गिरफ्तारी के बाद राम कृपाल मीणा को कुछ दिन पहले ही ईडी ने पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय बुलाया था। यहां पर हुई पूछताछ के बाद ईडी को कई ऐसे साक्ष्य मिले जो मीणा के खिलाफ थे। इस आधार पर ईडी ने उसे गिरफ्तार किया। सूत्रों की मानें तो ईडी के पास में कुछ अहम दस्तावेज हैं। इसके आधार पर राम कृपाल मीणा के साथ शामिल लोगों पर कार्रवाई हो सकती है.मीणा ने पूछताछ के दौरान कई बड़े नामों का खुलासा भी किया है

जयपुर शिक्षा संकुल से लीक किया पेपर

रामकृपाल पर REET का पेपर जयपुर शिक्षा संकुल से लीक करने का आरोप है। इसमें एसओजी ने मास्टरमाइंड भजनलाल, उदाराम बिश्नोई निवासी जालौर और रामकृपाल मीणा निवासी जगन्नाथपुरी को गिरफ्तार किया था। जांच में पता लगा कि उदाराम को रामकृपाल मीणा ने जयपुर में पेपर दिया था। परीक्षा से पहले रीट पेपर जयपुर में शिक्षा संकुल के स्ट्रॉन्ग रूम में रखा हुआ था। वहां से पेपर को रामकृपाल मीणा ने लीक किया था। रामकृपाल मीणा जयपुर में शिवशक्ति पब्लिक स्कूल चलाता है।

आरोपी के स्कूल और कॉलेज पर हुई थी कार्रवाई

इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के SS कॉलेज और SS पब्लिक स्कूल को जेडीए ने गिरा दिया था। जेडीए ने चंद मिनटों में ही पूरी तीन मंजिला बिल्डिंग को गिरा दिया था। रामकृपाल मीणा ने गोपालपुरा बाईपास स्थित जगन्नाथ कॉलोनी में स्कूल व कॉलेज बना रखा था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img