कोलकाता की घटना को लेकर जयपुर में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए उठाई ये बड़ी मांग

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के रेज़िडेंट महिला के साथ हुई हैवानियत और हत्या के बाद पूरे देश में इसका विरोध देखने को मिल रहा है।

चौक टीम, जयपुर। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के रेज़िडेंट महिला के साथ हुई हैवानियत और हत्या के बाद पूरे देश में इसका विरोध देखने को मिल रहा है। जिसके चलते देश में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से प्राइवेट अस्पताल और लैब अगले 24 घंटों तक बंद रहेंगे। इमरजेंसी के अलावा अन्य किसी तरह की सेवाएं प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध नहीं रहेगी।

कल सुबह 6 बजे तक संपूर्ण मेडिकल शटडाउन

जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ तरुण ओझा और सचिव डॉ. अनुराग शर्मा ने बताया की आईएमए की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और आईएमए राजस्थान स्टेट ब्रांच के आव्हान पर जयपुर सहित समस्त राजस्थान प्रदेश में शनिवार यानी 17 अगस्त सुबह 6 बजे से 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक संपूर्ण मेडिकल शटडाउन रहेगा। इसके अलावा चिकित्सा विभाग में एक आदेश जारी करते हुए सरकारी अस्पतालों से जुड़े हुए चिकित्सकों के अवकाश आगामी आदेशों तक निरस्त कर दिए हैं तथा एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है।

डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए उठाई ये बड़ी मांग

आईएमए की प्रमुख मांगे है कि रेजिडेंट डॉक्टर्स की कार्य स्थल पर सुरक्षा, सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट का त्वरित इम्प्लीमेंटेशन, पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा, कोलकत्ता में महिला चिकित्सक के साथ हुए जघन्य अपराध के दोषियों को गिरफ़्तार कर कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए।

अस्पतालों में वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि चिकित्सकों की हड़ताल की स्थिति में प्रदेश के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई है। अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं एवं अन्य आवश्यक बेसिक स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रहेंगी। किसी भी आपात स्थिति में आवश्यक जानकारी एवं सेवाओं हेतु आमजन कंट्रोल रूम नंबर 0141-2225624 एवं 0141—2225000 पर सम्पर्क कर सकेंगे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img