इतने पढ़ें लिखे और अमीर है विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार

0
156

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म और राजस्थान इलेक्शन वाच ने राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, सम्पति और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्रदान की है. इस रिपोर्ट में इस बार चुनाव लड़ रहे 2294 उम्मीदवारों में से 2188 उम्मीदवारों के शपथ पत्र से यह जानकारी दी है.

आपराधिक रिकॉर्ड

इस रिपोर्ट के मुताबिक 320 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज है जिसमें से 195 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले है. इस बार कांग्रेस और भाजपा सहित सभी मुख्य पार्टियों में आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को टिकट देने में बढ़ोतरी हुई है. कांग्रेस पार्टी से सबसे ज्यादा 22 प्रतिशत आपराधिक वाले उम्मीदवारों पर दांव खेला है वहीं भाजपा ने 17, आम आदमी पार्टी ने 18 और बसपा ने 17 प्रतिशत आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

करोड़पति उम्मीदवार

 

अगर उम्मीदवारों की सम्पति की बात करें तो इस बार 597 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिसमें सबसे ज्यादा 160 उम्मीदवार भाजपा के है. वहीं कांग्रेस के 149, बसपा के 40, आप के 25 और आरएलपी के 19 उम्मीदवार करोड़पति है. इस बार चुनाव में जमींदार पार्टी की कामिनी जिंदल सबसे अमीर प्रत्याशी है वहीं दुसरे नंबर पर कांग्रेस के परसराम मोरिदया और तीसरे नंबर पर भाजप के प्रेम सिंह बजौर है. अपने शपथ पत्र में 9 उम्मीदवारों में अपनी सम्पति शून्य और 106 उम्मीदवारों ने अपनी आय का स्रोत घोषित नहीं किया है.

युवा और पढ़े-लिखे प्रत्याशी

इस बार चुनाव में जो उम्मीदवार खड़े है, उनमें ज्यादातर प्रत्याशियों की आयु 41 से 60 वर्ष के बीच है. इस बार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में 847 उम्मीदवारों की आयु 25 से 40 वर्ष के बीच, 1019 उम्मीदवारों की आयु 41 से 60 वर्ष के बीच, 318 उम्मीदवार 61 से 80 वर्ष के बीच और 4 उम्मीदवारों की आयु 80 वर्ष से ज्यादा है.

इन उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 1034 उम्मीदवार 5वीं से 12वीं तक पढ़े हुए है वहीँ 943 उम्मीदवार ग्रेजुएट या इस से ज्यादा पढ़े लिखे है. इसके अलावा 12 निरक्षर उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में है.

Previous articleपीएम मोदी देश की जरूरत- सतपाल महाराज
Next articleजीत को लेकर आश्वस्त गहलोत, शाह, राजे और मोदी पर जमकर गरजे
Dr Sharad Purohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here