नागौर जिले के रियां बड़ी उपखंड मुख्यालय पर बजरी माफिया के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो एवं सांसद बेनीवाल की अगुवाई में हल्ला बोल कार्यक्रम विभिन्न मांगो पर सहमति नहीं बनने तक सुबह पांच बजे तक चला।
अधिकारियों के साथ देर रात किया दौरा
रियां डाक बंगले में भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी के साथ रियां के एसडीएम, तहसीलदार, जिला खनिज अभियंता, डेगाना के वृत्ताधिकारी सहित एक-एक बिंदु पर वार्ता हुई। उसके बाद रियां उपखंड में बजरी खनन से जुड़े क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ दौरा किया और देर रात तक मौका रिपोर्ट बनाई। रात में ही खानों का नाप चौप करवाया गया है ।