राजस्थान के जयपुर में एक्सप्रेस हाइवे पर आज सुबह चौदह नम्बर पुलिया के पास एक सट्टा कारोबारी का लहुलुहान हालत में शव पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हादसा मान रही है। लेकिन पुलिस हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है। मामले की जांच विश्वकर्मा थाना पुलिस कर रही है। वही मौके से एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने बताया कि किसी ने एक्सप्रेस हाइवे पर चौदह नम्बर पुलिया के पास डिवाइडर के नजदीक शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया।
घटना स्थल पर खून भी बिखरा हुआ है। शव पड़ा देखकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मृतक की पहचान राजावास निवासी बनवारी लाल सुण्डा के रूप में हुई है। मृतक प्रोपट्री के साथ सट्टे का भी काम करता है। बनवारी सुण्डा के हाथ व पांव बुरी तरह कुचले हुए है। घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। मर्तक बबनवारी लाल का शव बीच के डिवाइडर के पास पड़ा हुआ था और कार रोड साइड में फुटपाथ के पास खड़ी थी। कार की चाबी मृतक की जेब में ही थी। घटना स्थल पर मिले साक्ष्य तो हादसे की ओर इंगित कर रहे है। फिलहाल मामले की जांच जारी है ।