भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए है। दरअसल रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने रविवार को बेटी को जन्म दिया जिसके बाद रोहित अपनी पत्नी से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया से मुंबई के लिए रवाना हो गए है।
बीसीसीआई के मुताबिक अब रोहित शर्मा 12 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए 8 जनवरी को टीम से जुड़ेंगे।
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी 13 दिसंबर 2015 को मुंबई में हुई थी। शादी के तीन साल बाद उनके घर बेटी ने जन्म लिया है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज का हिस्सा होने के कारण रोहित अपनी पत्नी के साथ नहीं थे लेकिन बेटी के जन्म की खबर आते ही रोहित अपनी पत्नी से मिलने मुंबई रवाना हो गए है।
बता दें कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है। भारत ने 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने 137 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह भारत की इस मैदान पर 37 साल बाद टेस्ट जीत है।