राजस्थान में 7 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसके लिए पहले ही सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। राज्य की मुख्य पार्टियां कांग्रेस और भाजपा आम जनता को अपनी तरफ करने के लिए मेहनत कर रही है और पार्टियों के छोटे-बडे़ नेता राज्य के हर क्षेत्र में जाकर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है। इस दौरान सचिन पायलट टोंक से खड़े हो रहे हैं और लोगों पर उनका क्रेज दिखाई दे रहा है।
इसी दौरान दौसा के रहने वाले एक युवा पर सचिन पायलेट की दीवानगी देखते ही बन रही है। इस युवा नौजवान ने अपने सिर पर सचिन लिखावाया है। जानकारी के लिए बता दें कि दौसा के रहने वाले इस युवा का नाम राजेन्द्र सिंह है। इसे देखकर लग रहा है कि सचिन पायलट का जादू टोंक में ही नहीं बल्कि दौसा और अन्य जगहों पर भी छाया है।
गौरतलब है कि टोंक विधानसभा सीट पर 2 लाख से कुछ ज्यादा मतदाता हैं और इनमें 60 से 70 हजार मुस्लिम मतदाता है। सभी जानते है कि यहां पर मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इसके बाद दलित और गुर्जर आबादी है।