Home Rajasthan नहीं रहे ‘क्रिकेट के भगवान’ के कोच

नहीं रहे ‘क्रिकेट के भगवान’ के कोच

0

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर को उनके बचपन में क्रिकेट के गुर सिखाने वाले महान कोच रमाकांत आचरेकर का लंबी बीमारी के बाद कल मुम्बई में निधन हो गया। 87 वर्षीय रमाकांत ने सचिन के अलावा विनोद कांबली, प्रवीण आमरे और अजित आगरकर जैसे खिलाड़ियों के भी कोच रह चुके है। उन्होंने शिवाजी पार्क के पास दादर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

क्रिकेट में उनके योगदान के लिए आचरेकर को 1990 में द्रोणाचार्य पुरस्कार और 2010 में देश का चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है। आचरेकर ने मुंबई के शिवाजी पार्क में कामथ मेमोरियल क्रिकेट क्लब की शुरुआत की थी।

आचरेकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बीसीसीआई ने लिखा कि उन्होंने ना केवल भारत को कई महान क्रिकेटर दिए बल्कि अपनी ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को अच्छा इंसान भी बनाया। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अमिट है। सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर अपने कोच को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Previous articleअनुपम खेर समेत इन के खिलाफ केस दर्ज
Next articleराफेल मुद्दे पर बहस के दौरान कांग्रेस ने उड़ाए कागज के जहाज
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version