कोरियोग्राफर-अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रभुदेव अभी तक अपनी आगामी फिल्म ‘एबीसीडी 3’ की हीरोइन की तलाश में थे। फिल्म में वरुण के अपोजिट कटरीना को सजेस्ट किया। इस साल रेमो डिसूजा सबसे बड़ी डांस फिल्म लाने जा रहे है। रेमो ने इसके लिए पहले कटरीना को सोचा ,लेकिन कैट के बिजी सेद्युल के कारण उन्होंने फिल्म साइन नहीं की थी। दरअसल कटरीना फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म ‘भारत’ और ‘एबीसीडी 3’ की डेट्स आपस में क्लैश हो रही थी। जिसके कारण कटरीना को फिल्म छोड़नी पड़ी।कटरीना ने फिल्म की टीम को शुभकामनाये दी।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के लिए जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन और श्रद्धा कपूर जैसी एक्ट्रेस के नाम पर विचार किया गया था। लेकिन अब खबर है फिल्म में सारा अली खान को साइन किया जाएगा। सारा ने अभी अभी फिल्म सिम्बा की थी,जो की बॉक्स ऑफिस पर खूब रंग लाइ। इसके पहल सारा केदारनाथ में भी नज़र आ चुकी है। हम आपको बता दे की फिल्म की शूटिंग 22 जनवरी से अमृतसर में शुरू होगी। उसके बाद में फिल्म की पूरी टीम लंदन जाएगी। फिल्म 8 नवम्बर को रिलीज़ होगी।