हरमाड़ा। रविवार रात्रि को खोरा बीसल के मुख्य बाजार मे स्थित एक्सीस बैंक के एटीएम जिसमे 14.5 लाख रुपये थे। उक्त एटीएम को गैस कटर की सहायता से लूटने का प्रयास करने वाले लूटरे शाकिर उर्फ शानु निवासी जाटव मौहल्ला भोजपुर व सन्तोष कुमार रैगर उर्फ बबलू निवासी कागजी मौहल्ला सवाईमाधोपुर को जांबाज सिपाही कैलाश चन्द हैड कांस्टेबल व बलबीर सिह कांस्टेबल की पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम विकास शर्मा ने पीठ थपथपाई तथा इन दोनो को सम्मानित कराने के लिए पुलिस उपायुक्त द्वारा महानिदेशक पुलिस को प्रस्ताव भिजवाया जाएगा।
गौरतलब है की उक्त एटीएम की लूट के दौरान उक्त दोनो लूटेरो ने पुलिस चौकी के सिपाहीयों पर लोहे की राड़ से हमला कर दिया था लेकिन उक्त दोनो जांबाज जवानो ने अदम्य साहस व बहादुरी का परिचय देते हुए बदमाशो के हमला के दौरान लोहे की राड़ से बलबीर सिह कांस्टेबल के चोट आने के बावजूद दोनो बदमाशो को दबोच लिया। सरना डूंगर उधोग संघ के पदाधिकारी सर्व शुभदेश सिह चौहान, कप्तान सिह, प्रभुदयाल कुमावत, ललित राज पंवार, विनोद कुमार,
महेश चन्द बंसल, रमण सिह, संतोष, सुमेर सिह आदि के नेतृत्व मे काफी संख्या मे व्यापारियों ने पुलिस चौकी पहुंच कर सम्मानित किया व पुलिस के सजगता पूर्ण ड्यूटी निभाने की
भूरी-भरूी प्रशंसा की। उक्त दोनो जवानो के पुलिस कर्तव्यों के सजगता व बहादुरी पर्ण कार्य करने की वजह से उक्त एटीएम में 14.5 लाख रुपये चोरी होने से बच गये।