जयपुर में 20 जनवरी को शॉर्ट फिल्म एक वजह की स्क्रीनिंग, मोना सिंह और विकास कुमार की अदाकारी

अंकित तिवारी, जयपुर। मोना सिंह शॉर्ट फिल्म एक वजह को लेकर चर्चा में है। विकास कुमार के साथ पहली बार मोना सिंह एक वहज शॉर्ट फिल्म में नजर आ रही है। जयपुर में इस शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग 20 जनवरी को ऑइनॉक्स जीटी सेंट्रल में होगी। फिल्म में मोना सिंह और विकास कुमार मुख्य भूमिका में हैं, दोनों इससे पहले लोकप्रिय नेटफ्लिक्स सीरीज “काला पानी” में एक साथ काम कर चुके हैं। फिल्म की कहानी और निर्देशन सुशांक वर्मा द्वारा किया गया है, जबकि पटकथा और सिनेमैटोग्राफी का कार्य आदित्य सिंह ने संभाला है। इस फिल्म का निर्माण वन्स अपॉन ए टाइम मीडिया (O.U.T मीडिया) द्वारा किया गया है।

कलकत्ता में हो चुका है प्रीमियर

एक वजह फिल्म प्रतिष्ठित कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रीमियर कर चुकी है और इसे जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए भी आधिकारिक रूप से चुना गया है। फिल्म की स्क्रीनिंग 20 जनवरी को आईनॉक्स जीटी सेंट्रल, जयपुर में होगी। शॉर्ट फिल्म “एक वजह” प्रेम, त्याग और पहचान की एक गहरी कहानी बयां करती है।
फिल्म की शुरुआत 2020 में होती है, जब दिल्ली सांप्रदायिक तनावों से जूझ रही थी। यह कहानी दो प्रेमियों के जीवन को उजागर करती है, जो एक ही समाज में रहते हुए अलग-अलग समुदायों से आते हैं। वे कई साल पहले किस्मत के हाथों जुदा हो गए थे और समाज के एक सबसे काले अध्याय के दौरान, तकदीर उन्हें फिर से एक-दूसरे से मिलाती है।

फिल्म में किरदार के साथ कहानी भी खास

एक वजह फिल्म में मोना सिंह और विकास कुमार की जोड़ी पहली बार ऑन-स्क्रीन है, हालांकि इससे पहले नेटफ्लिक्स सीरीज “काला पानी” में साथ काम किया था, लेकिन उन्होंने कभी भी एक साथ कोई सीन साझा नहीं किया। “एक वजह” वह फिल्म है जिसमें यह जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नजर आएगी, और उनकी परफॉर्मेंस में एक नई ताजगी देखने को मिलेगी। कहानी दिल्ली में उभरते दंगों के बीच शुरू होती है। इस हिंसा के बीच, दो लोग जो शुरुआत में एक-दूसरे के लिए साधारण और अनजान से लगते है, एक वीरान, बंद पड़े, खंडहर में शरण लेते हैं, बाहरी दंगों से बचने की उम्मीद में यहां ठहरते है। लेकिन भय और असुरक्षा के बीच, उन्हें अहसास होता है कि वे एक-दूसरे को जानते हैं। ये वही प्रेमी हैं, जो 2002 के गुजरात दंगों के दौरान अलग हो गए थे। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, फिल्म उनके साझा इतिहास की परतें खोलती है। यह उनके गहरे रिश्ते, उनके किए गए बलिदानों और उनके द्वारा स्वीकार किए गए कठोर सच को उजागर करती है।

OUT मीडिया का है प्रोडक्शन

मुंबई स्थित प्रोडक्शन हाउस “वन्स अपॉन ए टाइम मीडिया (O.U.T Media)”, जिसे सब इसी नाम से जानते हैं, ने एक स्टूडियो के रूप में अपनी पहचान बनाई है। सुषांक वर्मा और आदित्य सिंह इसके सह-संस्थापक हैं, ने दस साल के समय में चार सौ से अधिक वीडियो प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व किया है। इन प्रोजेक्ट्स में विज्ञापन निर्माण, ब्रांडेड डिजिटल फिल्में, कॉर्पोरेट डॉक्यूमेंट्रीज़, ब्रांड-आधारित शॉर्ट नैरेटिव्स और अंततः टीवी शो शामिल हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img