चौक टीम, जयपुर। अजमेर जिले के राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सोमवार को एक अजीब वाकया सामने आया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में सोमवार को अनुभाग अधिकारी ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग और मारपीट का प्रयास किया। अचानक हुई घटना से बोर्ड में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने अनुभाग अधिकारी को निलंबित कर दिया।
शैक्षिक विभाग के अनुभाग अधिकारी राजेश टेकचंदानी सोमवार को टी-शर्ट और बरमूड़े में ही कार्यालय पहुंच गया। निदेशक (शैक्षिक) राकेश स्वामी के कक्ष में वार्ता के दौरान अचानक टेकचंदानी आग बबूला हो गया। उसने कक्ष में हंगामा कर दिया। इस दौरान एक कार्मिक पर हाथ उठाने का प्रयास किया तो अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। टेकचंदानी ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद उसने बोर्ड सचिव के पीए कक्ष में भी शोर मचाया।
कल से यहां ड्रेस कोड लागू किया जाए…
घटनाक्रम के वीडियो भी वायरल हो गए। जिसमें टेकचंदानी मैं स्वामी चैतन्य योगी ओशो को मानने वाला हूं…इंटरनेशनल बंदा हूं…यह बोर्ड वाले मुझे कर्मचारी मानते हैं, लेकिन मैं इनका अधिकारी हूं। मैं ये पहनकर आया और मेरी बहन भी आएगी यही पहनकर… कल से यहां ड्रेस कोड लागू किया जाए। इसके बाद वह कहने लगे- मैं सारी गलतफहमी दूर कर दूंगा। कोई लड़ने वाला नहीं है और मैं लडू किसे…मैं विरोधी पाले में हूं…। मैं ओशो का बंदा हूं, इंटरनेशनल बंदा हूं। आपने बुलाया और मैं हाजिर हो गया।
बोर्ड ने किया निलंबित
मामले को गंभीर मानते हुए सचिव कैलाशचंद्र शर्मा के आदेश पर उप सचिव राजेंद्र प्रसाद ने घटनाक्रम के बाद राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम13 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर्मचारी सेवा विनियम के तहत टेकचंदानी के निलंबन आदेश जारी किए। सचिव कैलाश चंद ने बताया कि राजेश कुमार के खिलाफ हाफ पैंट पहनकर आने और अनुशासन नहीं रखने को लेकर ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि राजेश कुमार पहले भी कई बार ऑफिस लेट आए है, उन्हें नोटिस भी दिया गया लेकिन अब भी रवैया वैसा ही था। ऐसे में उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।