चौक टीम, जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी नवीन महाजन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए है। 1970 बैच के आईएएस अधिकारी नवीन महाजन जालंधन के रहने वाले है। जोधपुर, अजमेर, चूरू, दौसा, सवाई माधोपुर और जयपुर के कलेक्टर रहे है। महाजन कड़क अफसर माने जाते है।
बता दें कार्मिक विभाग ने तीन नामों का पैनल भेजा था। प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों का पैनल भेजा था। जिसके बाद आज ECI ने मंजूरी दी। नवीन महाजन मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी बने है। बता दें कि 1997 बैच के IAS अधिकारी है। अभी वे CMD वेयरहाउसिंग है। नवीन महाजन DG HCM रह चुके है। PWD प्रमुख सचिव रह चुके है। नवीन जल संसाधन सचिव रह चुके है। LSG MSME सचिव भी महाजन रह चुके है।