बीते तीन दिनों से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी अपने तेवर दिखा रही है. घने कोहरे और शीतलहर ने जहां जनजीवन का खासा प्रभावित कर रखा है. तो वहीं दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट के साथ सर्दी ने अपना प्रचंड प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. बीती रात फतेहपुर में माइनस 0.7 डिग्री के साथ सबसे सर्द रात दर्ज की गई. तो वहीं बीती रात चूरू में भी रात का तापमान माइनस 05 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी बीती रात का तापमान इस सीजन में पहली बार 4.6 डिग्री दर्ज किया गया.
करीब एक दर्जन जिलों में रात का पारा पहुंचा 4 डिग्री से नीचे
प्रदेश में भीषण सर्दी,शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन और रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. वहीं प्रदेश के 11 जिलों में रात का तापमान 4 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. 4 जिलों में रात का तापमान 2 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. बीती रात माइनस 0.7 डिग्री के साथ फतेहपुर में सबसे सर्द रात दर्ज की गई. इसके साथ ही प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान अब 8 डिग्री से नीचे पहुंचा चुका है. रात के साथ ही दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट के साथ दिन में भी सर्दी लोगों को जमकर सता रही है. बीते 24 घंटों में 9.4 डिग्री के साथ संगरिया हनुमानगढ़ में सीजन का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया.
अगले तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी के साथ पाला पड़ने की चेतावनी
कड़ाके की सर्दी के चलते इस समय प्रदेश के अधिकतर जिलों में घना कोहरा भी लोगों को जमकर सता रहा है. आज अल सुबह बीकानेर,जयपुर,भरतपुर और कोटा संभाग के अधिकतर जिलों सुबह घना कोहरा देखने को मिला. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहने की चेतावनी जारी की है.