प्रदेश में इस साल कड़ाके की सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है. बीकानेर में जहां न्यूनतम तापमान ने करीब एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं जनवरी महीने में राजधानी जयपुर में भी सर्दी ने पिछले 9 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा. लेकिन अभी भी सर्दी से लोगों को राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. बीते 24 घंटों में कड़ाके की सर्दी, शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया.
18 जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज
बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान करीब करीब 7 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. तो वहीं 18 जिलों में बीती रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. बीती रात 0 डिग्री के साथ चूरू में सबसे सर्द रात दर्ज की गई. इसके साथ ही पिलानी में भी बीती रात का तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया गया. जहां रात में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को जमकर सताया तो वहीं दिन में मिले जुले तापमान ने लोगों को राहत भी दी. हालांकि प्रदेश के 14 जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. तो वहीं 9 डिग्री के साथ संगरिया हनुमानगढ़ में सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया.
उत्तरी राजस्थान में घने कोहरे की चेतावनी
प्रदेश में पिछले करीब एक सप्ताह से जहां कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. तो वहीं आने वाले दिनों में कुछ हिस्सों में कड़ाके की सर्दी से राहत मिलती हुई नजर आएगी, मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों तक प्रदेश में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहने के साथ ही कुछ हिस्सों न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. साथ ही उत्तरी भागों में घना कोहरा छाने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है