साल 2023 की शुरूआत कड़ाके की सर्दी के साथ हुई. और करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सर्दी के तेवर बरकरार है. बीते चार दिनों से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके चलते जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. बीती रात माइनस 1.8 डिग्री के साथ फतेहपुर में इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई. तो वहीं चूरू और सीकर में माइनस 1.5 डिग्री और चित्तौड़गढ़ में माइनस 0.1 डिग्री तक तापमान पहुंच चुका है.
पहली बार करीब सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज
प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है की प्रदेश में बीती रात 24 जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. तो वहीं करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 3 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया किया. राजधानी जयपुर में भी बीती रात का तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया. जो पिछले करीब 8 सालों में जनवरी का सबसे कम तापमान रहा. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में घना कोहरा और शीतलहर ने जहां लोगों को जमकर सताया तो वहीं कई हिस्सों में सुबह खेतों में बर्फ की चादर भी देखने को मिली
रात के साथ ही दिन में भी सर्दी दिखा रही तेवर
बीते 4 दिनों की अगर बात की जाए तो रात के साथ ही दिन के तापमान में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटों में 22 जिलों में दिन का तापमान पहली बार 20 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. साथ ही करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान करीब 16 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.
अगले 48 घण्टों तक और सताएगी कड़ाके की सर्दी
मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि “प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. चूरू,फतेहपुर और सीकर में रात का तापमान माइनस में दर्ज किया गया. इसके साथ ही घना कोहरा छाया हुआ है. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का सितम इसी तरह से जारी रहने की संभावना है. अगले 48 घंटों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का तापमान 4 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही कई हिस्सों में पाला पड़ने की चेतावनी भी है. हालांकि 8 जनवरी से एक कम दबाव का पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान पर सक्रिय होने के चलते तापमान में हल्की बढ़ोतरी लोगों को राहत देती हुई नजर आएगी.”