घटते तापमान और बढ़ते चुनावी सरगर्मी में शाह ने राहुल पर साधा निशाना

राजस्थान के रण में घटते तापमान और बढ़ते चुनावी सरगर्मी में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रैली को संबोधित करने चित्तौड़गढ़ पहुंचे। रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछा है कि वे राजस्थान की जनता को अपने सेनापति का नाम क्यों नहीं बता रहे हैं। रैली में शाह ने कहा, ‘एक ओर मोदीजी के नेतृत्व में देशभक्तों की पार्टी है तो दूसरी ओर राहुल गांधी की लीडरशिप में कांग्रेस पार्टी है, जहां पर कोई नीति या फिर सिद्धांत नहीं हैं।’

गहलोत का दावा, कांग्रेस भारी मतों से बनाएगी सरकार

शाह ने राजे सरकार की उपलब्धियों की कराई गिनती

अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजे सरकार की उपलब्धियों की गिनती कराई। कहा कि आठ करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाकर माताओं और बहनों को शर्म से मुक्त करके सम्मान के साथ जीने का अधिकार बीजेपी की सरकार ने दिया है। मोदी सरकार ने बीते पांच साल में 6 करोड़ गरीब माताओं को गैस का सिलेंडर देने का काम किया है। आज देश के 70 प्रतिशत भूभाग पर बीजेपी का भगवा झंडा शान के साथ लहरा रहा है। बीजेपी ने मोदीजी के नेतृत्व में जिस प्रकार से विकास किया है, उसपर जनता ने हमें आशीर्वाद दिया। वर्तमान समय में देश के 19 राज्यों में बीजेपी की सरकार है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img