राजस्थान के रण में घटते तापमान और बढ़ते चुनावी सरगर्मी में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रैली को संबोधित करने चित्तौड़गढ़ पहुंचे। रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछा है कि वे राजस्थान की जनता को अपने सेनापति का नाम क्यों नहीं बता रहे हैं। रैली में शाह ने कहा, ‘एक ओर मोदीजी के नेतृत्व में देशभक्तों की पार्टी है तो दूसरी ओर राहुल गांधी की लीडरशिप में कांग्रेस पार्टी है, जहां पर कोई नीति या फिर सिद्धांत नहीं हैं।’
शाह ने राजे सरकार की उपलब्धियों की कराई गिनती
अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजे सरकार की उपलब्धियों की गिनती कराई। कहा कि आठ करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाकर माताओं और बहनों को शर्म से मुक्त करके सम्मान के साथ जीने का अधिकार बीजेपी की सरकार ने दिया है। मोदी सरकार ने बीते पांच साल में 6 करोड़ गरीब माताओं को गैस का सिलेंडर देने का काम किया है। आज देश के 70 प्रतिशत भूभाग पर बीजेपी का भगवा झंडा शान के साथ लहरा रहा है। बीजेपी ने मोदीजी के नेतृत्व में जिस प्रकार से विकास किया है, उसपर जनता ने हमें आशीर्वाद दिया। वर्तमान समय में देश के 19 राज्यों में बीजेपी की सरकार है।