भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा को अब पटना एयरपोर्ट पर वीआईपी सुविधा नहीं मिलेगी। पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे के निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने 31 दिसंबर को कहा कि सिन्हा, जो पहले सुरक्षा जांच और नियमित फ्रिस्किंग से मुक्त थे, उन्हें अब ये विशेषाधिकार नहीं मिलेंगे।
केंद्रीय मंत्री रह चुके शत्रुघ्न सिन्हा को पहले अपना वाहन अंदर तक लाने के अलावा जांच से छूट की सुविधा भी मिली हुई थी। सिन्हा को जो सभी सुविधाएं एक निर्धारित अवधि के लिए ही प्राप्त थी, जो इस साल जून में समाप्त हो गयी और उन्हें इस अवधि को बढ़ाने के लिए कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ।
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा वर्तमान में बिहार की पटना साहिब सीट से बीजेपी सांसद है लेकिन पिछले कुछ समय से वे केंद्र में अपनी ही पार्टी की आलोचना करते रहे है। वहीं ऐसी खबरें भी आ रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस सीट से किसी अन्य उम्मीदवार को टिकट दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो सिन्हा इसी सीट से किसी अन्य पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते है।