चौक टीम जयपुर। आयकर विभाग की टीम ने 21 जून को श्री सीमेंट के 24 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है. इनकम टैक्स विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम ने यह छापेमारी की. जिसमे जयपुर, ब्यावर, उदयपुर, अजमेर और चित्तौड़गढ़ में छापेमारी की गई।यह छापेमारी लगभग आज शाम तक खत्म हो जायेगी. अब तक हुए सर्च के दौरान आयकर अधिकारियों को देश में सबसे बड़ी टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले हैं।
आयकर विभाग की छापेमारी में मिले दस्तावेजों के अनुसार श्री सीमेंट ग्रुप ने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर 23,000 करोड़ की आयकर चोरी की है. ग्रुप के दस्तावेजों की जांच में सामने आया है कि ग्रुप ने लगभग हर साल 1200 से 1400 करोड़ रुपए के टैक्स चोरी की है. विभाग को ग्रुप के डिडक्शन क्लेम के दस्तावेजों पर संदेह था जिसके बाद यह रेड की गई।
वहीं, जांच में सामने आया है कि सरपंच, ग्राम पंचायत स्थानीय निकाय से किए फर्जी एग्रीमेंट से केन्द्र और राज्य सरकार को बड़ा चूना लगाया गया है. आयकर विभाग ने फर्जीवाड़े से जुड़े एग्रीमेंट भी जब्त कर लिए हैं।
आयकर विभाग के संपर्क से बाहर प्रबंधक
आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रुप के मेंबर्स से जब इस मामले में पूछताछ की गई तो उन्होंने इस संबंध में जानकारी होने से इनकार कर दिया. वहीं ग्रुप के चेयरमैन एचएन बांगड़ और वाइस चेयरमैन प्रशांत बांगड़ छापेमारी के बाद से बाहर निकल गए हैं।
ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट अरविंद खींचा को भी छापेमारी के दौरान कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन वह भी आयकर अधिकारियों के सामने नहीं आए. मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज अखोरी, डायरेक्टर नितिन देसाई, डायरेक्टर श्रीकांत सोमानी और CFO सुभाष जाजू से भी आयकर अधिकारियों का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. इन सभी जिम्मेदारों की जानकारी ग्रुप के किसी भी सदस्य के पास नहीं हैं।