चौक टीम, जयपुर। मशहूर गायिका रोनी रमन अब जून महीने में राजस्थान का भ्रमण करने जा रही हैं। रोनी रमन ने ऐलान किया है की वे जून महीने के 30 दिन राजस्थान के अलग-अलग इलाकों का भ्रमण करेंगी और राज्य के खानपान, इतिहास, संस्कृति, रीति रिवाज और सभी चीजों से रूबरू होंगी। गायिका रोनी रमन ने ये जानकारी https://www.dress.com/ के शॉरूम से साझा की हैं।
होटल और होटल के खाने से रमन बनाएगी दूरी
बता दें जून महीने के 30 दिन में अपने भ्रमण के दौरान रोनी रमन किसी भी होटल में नहीं ठहरेंगी और ना ही होटल का खाना खायेगी। रमन ने कहा है की वे लोकल लोगों के यहां रुकेगी और खानपान भी स्थानीय लोगों के यहां ही करेंगी जिससे उन्हें राजस्थान को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिलेगा। रमन का कहना है की से ऐसा करके राजस्थान को हर तरीके से जानने में मदद होगी।
गरीबों की हरसंभव मदद करेंगी रमन
रोनी रमन ने यह भी कहा है की वे राजस्थान में अपने इस टूर के दौरान गरीबों की हरसंभव मदद करने की कोशिश भी करेंगी। वहीं, हर चर्चित जगह जिससे इतिहास, संस्कृति, रीति रिवाज और खानपान जुड़ा हुआ है, उन जगहों से भी अन्य राज्यों के लोगों को रूबरू कराएगी।
वीडियो जारी कर रमन ने दी जानकारी
राजस्थान भ्रमण के अपने इस प्लान की जानकारी रोनी रमन ने एक वीडियो के जरिए दिया। ड्रेस डॉट कॉम (dress.com) नामक ब्रांड शोरूम में बनाया गया रोनी का यह वीडियो राजस्थान में तेजी से वायरल हो रहा है और अब लोग उनके स्वागत के लिए तैयार भी हो गए हैं।