SOG राजस्थान का संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाला मामले में बड़ा एक्शन

संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाला मामले में एसओजी राजस्थान की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। एसओजी ने जोधपुर में तीन व्यक्तियों को डिटेन किया है। इनमें केवल चंद जैन, दिनेश कुमार ढाकलिया और गौतम ढाकलिया शामिल है।

जयपुर लेकर आई एसओजी की टीम

संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले के मामले से जुड़े इन तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जयपुर एसओजी कार्यालय लाया गया है। गौरतलब है कि संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ने राजस्थान में 211 और गुजरात में 26 शाखाओं सहित देश के कई राज्यों में अपनी ब्रांच खोली थी। तीनों व्यक्तियों को जयपुर लाकर एसओजी की टीम पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई अहम राज खुलने की संभावना है।

953 करोड़ रुपए का घोटाला

संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में डेढ़ लाख निवेशकों ने 953 करोड रुपए से अधिक का निवेश किया था। इस मामले में निवेशकों के साथ ठगी की शिकायतें जांच एजेंसियों को मिली थी। इस मामले में अब तक सोसायटी के सीईओ नरेश सोनी, कार्यकारी अधिकारी किशन सिंह, भूतपूर्व अध्यक्ष देवी सिंह, शैतान सिंह और विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी निवेशकर्ताओं ने मुलाकात कर न्याय की मांग उठाई थी। राजनीतिक तौर पर भी इस पूरे मामले की चर्चा जारी है। इस मामले के तार केंद्रीय मंत्री से भी जुड़े हुए बताए जाते हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img