साउथ एक्टर शारवानंद ने रक्षिता से जयपुर में रचाई शादी, समारोह में पहुंचे एक्टर रामचरण

गुलाबीनगरी एक बार फिर से ग्रैंड रॉयल वेडिंग की गवाह बनी, जहां बॉलीवुड और टॉलीवुड से कई स्टार मेहमानवाजी के लिए पहुंचे। ऑस्कर फेम रामचरण इसमें सबसे बड़ा आकर्षण रहे। आप क बता दे साउथ के जाने-माने एक्टर शारवानंद ने जयपुर में विवाह के बंधन में बंध गए। शनिवार को शारवानंद ने रक्षिता के साथ साउथ रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली। कूकस स्थित होटल लीला पैलेस में शादी के फंक्शन आयोजित हुए। इसमें साउथ इंडस्ट्री के कई जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर, म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर नजर आए। शारवानंद और रक्षिता ने जनवरी 2022 में सगाई की थी। तब से उनके फैंस इस शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ​​​​​​

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में ग्रैंड वेडिंग की. शादी के बाद कपल ने अपनी वेडिंग सेरेमनी की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कीं, जो अब तक वायरल हैं यह भी हमारे राजस्थान में ही बहुत धुम धम से हुई थी।

राजस्थान चौक के लिए आकृति पंवार की रिपोर्ट


Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img