एसपी कांफ्रेंस का पहला दिन, सीएम गहलोत ने ली एसपी की क्लास

प्रदेश में 2 दिवसीय एसपी कांफ्रेंस आयोजित की गयी है जिसका उदघाटन सत्र आज पुलिस मुख्यालय में आयोजित किया गया.  सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और अपराध पर नियंत्रण करने के लिए रुपरेखा तैयार की. एसपी कांफ्रेंस में प्रदेश के सभी रेंज आइजी,पुलिस कमिश्नर और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. 

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार और बीते आठ महीनों में महिला और दलितों पर बढते अत्याचारों, बढती साम्प्रदायिक घटनाओं पर काबू पाने के लिए आज पुलिस मुख्यालय में एसपी कांफ्रेंस की शुरुआत हुई. कांफ्रेंस में प्रदेश में बढती सांप्रदायिक हिंसाओ पर सीएम अशोक गहलोत ने चिंता जतायी और षडयंत्रकारियों से बचने की बात कही. सीएम अशोक गहलोत को आज प्रदेश के सभी एसपी ने अपने अपने जिले के बारे में अवगत कराया व जिलावार चर्चा की. कल सीएम गहलोत सभी एसपी से वन टू वन फीडबैक लेंगे. प्रदेश में ये पहली बार एक नयी शुरुआत है जब  पुलिस मुख्यालय में एसपी कांफ्रेंस आयोजित की गयी है.

sp conference 2019 - 3

पहले प्रदेश में कलेक्टर एसपी कांफ्रेस आयोजित की जाती थी जिसमे अपराध पर समीक्षा को लेकर कम समय मिल पाता था. सीएम गहलोत ने बैठक में कहा कि सरकार आमजन को संवदेनशील और पारदर्शी शासन देना चाहती है और इसमे एसपी की महत्वपुर्ण जिम्मेदारी है. बैठक के दौरान सीएम गहलोत ने पुलिस आलाधिकारियों से कहा कि वे अपने मातहत अधिकारियों के जनता के साथ किये जा रहे व्यवहार पर नजर रखे. षडयंत्र के जरिये सांप्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने वालो पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधिकारियों को कड़े शद्बों ने गहलोत ने कहा कि भ्रष्टाचार व लापरवाही का कोई भी मामला सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. 

एसीआर बनाने में नयी दिखाये दयाभाव

सीएम अशोक गहलोत ने बैठक के दौरान अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब तक अच्छे अफसर हो या फिर नाकारा अफसर, दोनों की एसीआर अच्छी ही रखी जाती थी. लेकिन प्रदेश में ये दयाभाव अब नही चलेगा. अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहीत किया जायेगा वहीं नाकारा अधिकारियों को पनिशमेंट दिया जायेगा.

सीएम गहलोत ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों, संगठित अपराध, साइबर क्राइम, भीड़ की ओर से कानून हाथ में लेना, नशीले पदार्धों का अवैध कारोबार, जमीन विवादों के मामलों पर पुलिस अगर प्रो एक्टिव रहे तो इन घटनाओं को प्रभावी रुप से रोका जा सकता है.

sp conference 2019 - 2

सड़क दुर्घटनाएं अधिकतर नेशनल हाईवे पर हो रही है जो कि सड़क निर्माण की खामियों की वजह से है. इनका सर्वे कराने के निर्देश भी दिये गये है. सीएम गहलोत ने पुलिस अधिकारियों को राजनीतिक दखल से दूर रहने को भी कहा है जिससे निष्पक्षता बनी रह सके. सभी एसपी को निर्देश दिये गये कि थानों को पब्लिक फ्रेंडली बनाएं. जिन पुलिस कर्मियों का व्यवहार ठीक नही है उन्हे व्यवहार सुधारने की हिदायत दी गयी है. 

ड्यूटी के दौरान राजस्थान में पुलिस कर्मियों के मोबाइल प्रयोग पर पाबंदी

पुलिस विभाग में संसाधनों की नही होने दी जायेगी कमी

सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस विभाग में संसाधनों की कमी नही आने दी जायेगी. पुलिस के नये वाहनों के लिए 70 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. वर्दी भत्ता बढाकर 7 हजार रुपये कर दिया गया है. पुलिस मॉडर्नाइजेशन पर तेजी से काम कर रही है. अलवर में नया पुलिस जिला बनाया गया है. महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित अनुसंधान के लिए जिलों में नया पद बनाया गया है.

sp conference 2019 - 5

जघन्य अपराधों के अनुसंधान के लिए मॉनिटरिंग युनिट तैयार की गयी है. मॉब लिंचिंग व ऑनल किलिंग के लिए सख्त कानून तैयार किया गया गया है. जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है.

10 हजार नये कांस्टेबल होंगे भर्ती

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश के थानों में अब एफआईर दर्ज करने को लेकर अनिवार्यता कर दी गयी है. जो थानेदार मुकदमा दर्ज नही करेगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. शराब की दूकाने रात 8 बजे बाद नही खुले इसे लेकर भी सख्ती के निर्देश दिये गये है. जिले में होने वाले अपराधों के लिए एसपी को जिम्मेदार माना जायेगा. एसपी अपने पॉवर का इस्तेमाल अपराध को कम करने के लिए करें. हालाकि इसके लिए डीजीपी से सलाह ली जा सकती है. प्रदेश में नफरी को बढाने के लिए 5 हजार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. अगले साल 5 हजार नयी भर्तिया निकाली जा सकती है. 10 हजार नये कांस्टेबल आने से विभाग में और मजबूती आयेगी. 

बंगले आवंटन में वरिष्ठता के आधार पर होते है निर्णय

सीएम अशोक गहलोत बैठक के बाद मीडिया से रुबरु हुए. पूर्व मंत्रियों के बंगले खाली कराने को लेकर आये हाईकोर्ट के फैसले पर सीएम ने कहा कि सभी को कानून की पालना करनी चाहिये. कानून की पालना करने से ही देश चलता है. केद्र और राज्यों में बंगले आवंटन में वरिष्ठता के आधार पर निर्णय लिये जाते है और उसी तरह से प्रदेश में भी बंगले के आवंटन में सीनियरिटी के आधार पर ही फैसला लिया जायेगा. हाईकोर्ट के इस फैसले और वसुंधरा राजे से बंगला खाली करवाने के बीच में कोई संबंध नही है. वरिष्ठता के आधार पर ही सरकार फैसला करेगी.

sp conference 2019 - 1

डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी पर CM अशोक गहलोत ने कहा कि जांच एजेंसिया केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है, जो कि बदले की भावना से करवाया जा रहा है। एसपी कांफ्रेंस के दूसरे दिन सचिवालय में बैठक आयोजित की जायेगी. जिसमे सीएम अशोक गहलोत वन टू वन प्रदेश के सभी एसपी से चर्चा करेंगे. जिससे की प्रत्येक जिला स्तर पर फीडबैक लिया जाकर अपराध पर नियंत्रण लाया जा सकें।

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img