विशेष- किसानों के लिए मददगार बन रहा किसान साथी पोर्टल

जयपुर। राज्य सरकार की किसान हितैषी सोच को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिंगल विंड़ो प्लेटफॉर्म के रुप में “किसान साथी पोर्टल” की शुरुआत की। किसानों को अधिक सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने इस पोर्टल की पहल की है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसानों को इज ऑफ डूईंग फार्मिंग के रुप में सुविधाएं दी जा रही हैं।

राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी और आवेदन इसी पोर्टल से किया जा सकता है। पोर्टल से आवेदन की प्रक्रिया को और भी सुगम बनाया गया है साथ ही साथ इस पोर्टल से आवेदन की पेपरलैस कार्यप्रणाली को अपनाया गया है ताकि समय की बचत हो और कार्य में पारदर्शिता आये। किसान साथी पोर्टल की सहायता से किसान जन आधार द्वारा आवेदन कर राज्य सरकार की कृषि, उद्यान सबंधी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।

अब तक लगभग 10 लाख किसान इस पोर्टल का उपयोग कर चुके हैं। किसानों को राहत पहुँचाने और उनके कार्य में सरलता और सुगमता लाने में किसान साथी पोर्टल कारगर सिध्द हो रहा है। अब तक लगभग डेढ़ लाख से अधिक किसानों को 481 करोड़ रुपये प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण ( डीबीटी) के माध्यम से प्रदान किये जा चुके हैं। किसान साथी पोर्टल के माध्यम से बीज, उर्वरक व कीटनाशी के लाइसेंस जारी करने की सुविधा भी प्रदान की गई है और अब तक 50 हजार से अधिक लाइसेंस जारी किये जा चुके हैं।

किसान साथी पॉर्टल की विशेषताएं –

• सम्पूर्ण प्रकिया पैपरलैस
• जन आधार के जरिये आवेदन
• आवेदन के हर चरण का एस. एम. एस
• भौतिक सत्यापन मोबाइल से ऑनलाइन ही किया जाता है।
• अनुदान जन आधार से जुड़े बैंक खातों में ऑनलाइन जमा होता है।

राज किसान साथी पोर्टल पर बनाए 11 मोबाईल एप –

राज किसान साथी पॉर्टल पर किसानों, व्यापारियों और कार्मिकों के लिए 11 मोबाइल एप बनाए गए हैं।

राज किसान सुविधा एप – राज्य सरकार द्वारा खेती से जुड़ी योजनाओं और अनुदान की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस एप का विकास किया गया है।

राज किसान क्रेता – विक्रेता मोबाईल एप – खरीददार और विक्रेताओं के पंजीयन के लिए राज किसान क्रेता – विक्रेता मोबाईल एप बनाया गया है।

राज किसान साथी वेरिफिकेशन मोबाइल एप – किसान साथी पॉर्टल को और प्रभावी बनाने के लिए इस एप की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से क्षेत्र निरीक्षण की स्थिति में मौका रिपोर्ट और मौके पर जियोटैग्ड फोटोग्राफ अपलोड किए जाते हैं।

राज किसान खजूर एप – खजूर के पौधों की खरीद – बिक्री के लिए किसानों द्वारा यह एप उपयोग में लिया जा रहा है।

राज किसान जैविक एप – जैविक उपज करने वाले किसान और जैविक उपज खरीदने वाले व्यापारी इस पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। अभी तक हजारों कृषक तथा 500 व्यापारी अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।

राज एग्री क्यूसी मोबाइल एप – बीज, उर्वरक और कीटनाशी की गुणवत्ता जाँच के लिए सैम्पल लेने की प्रकिया को इस एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है। अब तक 49 हजार से ज्यादा सैम्पल इसके माध्यम से ऑनलाइन लिये जा चुके हैं।

राज किसान सत्यापन मोबाइल एप – जन आधार के माध्यम से किसानों की समस्त जानकारी एप पर उपलब्ध हो जाती है तथा एप के द्वारा कृषक बीज मिनीकिट प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है। इस एप की सहायता से किसानों को अलग – अलग फसल के बीज मिनीकिट वितरित किए जाते हैँ। मिनीकिट वितरित करने के उपरान्त किसानों को उनके मोबाइल पर बीज मिनीकिट का एस. एम. एस भी प्राप्त होता है। अब तक इसके माध्यम से 30 लाख किसानों को बीज मिनीकिट वितरित किए जा चुके हैं।

किसान साथी पोर्टल के माध्यम से एक नियत तिथि तक ड्रिप, स्रिंकलर, पॉली हाउस, पाईप लाईन, फार्म पॉण्ड, कृषि यंत्र आदि सभी योजनाओं के लिए अब तक 10 लाख से अधिक किसान आवेदन कर चुके हैं। किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए पोर्टल में लॉटरी निकालने की सुविधा भी मुहैया कराई गई है।

घर बैठे आवेदन कर किशन लाल को मिला कृषक साथी योजना का लाभ

चित्तौड़गढ़ के रहने वाले किशन लाल जाट को बिना दफ्तरों के चक्कर लगाए मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना का लाभ मिला। किशन लाल ने बताया कि उनके किसी परिचित के द्वारा उन्हें किसान साथी पोर्टल के बारे में जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद किशन लाल ने योजना के तहत फार्म पॉण्ड निर्माण के लिए आवेदन किया था। आवेदन करने के कुछ समय बाद ही फार्म पॉण्ड का निर्माण किया गया एवं ऑनलाइन ही उनका भौतिक सत्यापन हुए। फार्म पॉण्ड निर्माण से उनके सामने आ रही सिचांई की समस्या का समाधान तो हुआ ही, साथ ही दो दिन के अदंर ही उनके बैंक खाते में अनुदान राशि का भुगतान हो गया।

उन्होंने बताया कि यह पोर्टल आज प्रदेशभर के विभिन्न किसान भाईयों के लिए समय की बचत का एक जरिया बन गया है। जिससे किसानों को काफी सुविधा मिल रही है और अब किसान घर बैठे ही प्रदेश सरकार की कृषि से जुड़ी सभी योजनाओं के लिए सरलता से आवेदन कर रहे है। किशन लाल ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पोर्टल किसानों को राहत पहुँचाने और उनके कार्य मे सरलता और सुगमता लाने में कारगर सिध्द हो रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img