कैसे हाईटेक हुआ सट्टा बाजार, पहले टिकटों और अब जीत पर लग रहा है सट्टा

इस चुनावी मौसम में सट्टों का बाज़ार गरमा रहा है वो तो सब जानते हैं पर इतना हाईटेक होगा शायद ही किसी को अंदाज़ा हो। सट्टा बाज़ार ऑनलाइन ही सारी डील दिखा रहा है और सट्टे भी लगवा रहा है। यहाँ तक की पल-पल बदलने वाले भाव भी सीधे आपको दिखाई दे सकते हैं।

इनका इतना बड़ा नेटवर्क है की एक वेबसाइट बनाई गयी है, जिस पर आप हज़ार रूपये से ले कर करोड़ों तक के लॉग इन आइडी ले कर, लॉग इन कर लें और लगाएं मन मर्ज़ी का सट्टा। लॉग इन आईडी लेने के लिए आपको पैसे का भुगतान पूर्व में ही करना होता है। वेबसाइट पर राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पर सभी सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी की दावेदारी पर सट्टा खेला जा रहा है। जिसमें करोड़ों का कारोबार मिनट दर मिनट होता दिखाई दे रहा है। ऐसी वेबसाइट या एप्लीकेशन एक ही नहीं है, बड़े स्तर पर इसी माध्यम पर सट्टा बाज़ार अपना कारोबार कर रहा है।

राजस्थान में कांग्रेस की जीत की सुनिश्चित

सवालिया निशान ये है कि सट्टा गैरकानूनी होते हुए इतना कैसे फल फूल पा रहा है। इस वेबसाइट पर राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीटों का भविष्य पहले ही निर्धारित दिखाया जा रहा है। इस वेबसाइट की माने तो राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से जीत दर्ज करेगी।

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की बात करें तो वहां दोनों पार्टियों में काटें की टक्कर दिखाई जा रही है। इन्हीं आंकड़ों पर हर पल भावों में उतार चढाव हो रहे हैं जिसमें सटोरियों ने अपना अच्छा पैसा सीधे तौर पर लगा कर दावे पेश किये हैं। सट्टे के अनुमानित परिणाम सट्टा लगाने वाले और खाने वाले पर निर्धारित करता है। और उसी हिसाब से सीटों पर सट्टेबाज़ उतार चढ़ाव करते हैं।

अगर इस वेबसाइट के हिसाब से अभी के भाव और सीटों की बात की जाए तो राजस्थान में कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है। राजस्थान में कांग्रेस की 128 से 130 सीटों पर जीत और बीजेपी की 54 से 56 सीटों पर जीत का दावा किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

--advt--spot_img