Home Rajasthan प्रत्याशी की जनसभा में मची भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

प्रत्याशी की जनसभा में मची भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

0

भीलवाड़ा के मांडल कस्बे में प्रशासन की अनुमति के बिना बीजेपी बागी निर्दलीय प्रत्याशी उदयलाल भडाणा को भारी पड़ गया। बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोगों के चेतावनी के बावजूद सभा स्थल से नहीं हटने पर पुलिस ने खदेड़ दिया। इस दौरान मची भगदड़ से कुछ लोगों को चोटें आई। पांच घायलों को भीलवाड़ा के अस्पताल लाया गया। निर्दलीय प्रत्याशी ने प्रशासन पर एक पार्टी प्रत्य़ाशी के इशारे पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया। इधर रिटर्निंग ऑफिसर ने निर्दलीय प्रत्याशी भडाणा को नोटिस जारी कर चौबीस घंटे में जवाब मांगा है। पुलिस ने शाम को दो जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण अधिनियम में मामला दर्ज कर साउंड सिस्टम जब्त कर लिया गया है।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार बीजेपी के बागी प्रत्याशी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उदयलाल डाणा की ओर से कस्बे में मेजा मार्ग स्थित दहशरा चौक में दोपहर में सभा थी। सभा को विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय प्रचारक उपदेश राणा को संबोधित करना था। सभा के लिए रिटर्निंग ऑफिसर ने अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद दोपहर में बड़ी संख्या में प्रत्याशी के समर्थक वहां जुट गए। पुलिस ने दहशरा चौक खाली करने के लिए समझाया। इस बीच, रिटर्निंग ऑफिसर नरेन्द्र मीणा भी वहां पहुंच गए। इससे अफरा-तफरी मच गई और कई लोग गिर गए।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version