जयपुर शहर में मंगलवार सुबह से ही गर्मी का असर रहा। दोपहर को भी हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से उमस से लोग परेशान रहे। तेज धूप ने दिनभर लोगों को खूब सताया, लेकिन शाम 5 बजते ही मौसम पलटना शुरू हुआ। आसमान में बादल छाए और कुछ ही देर में तेज हवा चलने लगी। करीब 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा के साथ-साथ मिट्टी उड़ने से वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हुई। वहीं दिन में तापमान ने फिर से दो डिग्री से अधिक की छलांग लगाई। अधिकतम तापमान अड़तालीस .8 डिग्री – पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी शहर में धूलभरी आंधी चलने के आसार हैं।
राजस्थान में अब आएगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन आंधी-बारिश की स्थिति रह सकती है। इसके अलावा जयपुर, भरतपुर, कोटा, अलवर, जोधपुर और बीकानेर में कई जगह मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।