राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने के बाद तेज आंधी के साथ ओलों की बारिश हुई। बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर, जयपुर समेत कई जगह धूलभरी हवा चली। वहीं, शनिवार रात अजमेर में आंधी-तूफान के कारण एक घर की दीवार ढह गई। जिसके नीचे दबने से मां दो बेटों की मौत हो गई। वहीं, बीकानेर में ओलों की जबरदस्त बारिश के बाद जमीन सफेद चादर से ढकी नजर आई। राज्य के उत्तर-पश्चिम जिलों के अलावा दक्षिण-पूर्वी जिलों में भी कई जगह बयासी KM स्पीड से तेज अंधड़ आया और भारी बारिश हुई।
कई शहर अलर्ट
चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, राजसमंद एरिया में 2 से लेकर 3 इंच तक बरसात रिकॉर्ड हुई है। जयपुर के ग्रामीण इलाकों में भी कल देर रात आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। इससे पहले रात करीब 9 बजे जयपुर शहर में तेज धूलभरी हवा चली। इससे गाड़ियों और पैदल आने-जाने वालों को परेशानी हुई। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज भी प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होने के साथ आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से आज जैसलमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि जोधपुर, सिरोही, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।