यूकोरी द्वारा उद्योगों पर लगे फ्यूल सरचार्ज का भारी विरोध

प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई।

जयपुर उद्योगों का शीर्ष संगठन यूनाइटेड काउंसिल ऑफ राजस्थान इंडस्ट्रीज (यूकोरी) एवं विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष ताराचंद चौधरी की अध्यक्षता में सुदर्शनपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में कार्यकारिणी एवं वरिष्ठ उद्यमियों की मीटिंग हुई।

यूकोरी, अध्यक्ष ताराचंद चौधरी व महासचिव, नीलेश अग्रवाल ने बताया कि दूसरे राज्यों से बिजली महंगी मिलने के कारण उद्योगों को चलाना मुश्किल होता जा रहा है, ऐसे में जयपुर, अजमेर व जोधपुर वितरण निगमो ने फ्यूल सरचार्ज 45 पैसे + स्पेशल फ्यूल सरचार्ज 7 पैसे = 52 पैसे प्रति यूनिट लगाया गया है, अब एक साथ पूरा बकाया सरचार्ज बिल में लगाने के कारण बहुत ज्यादा भारी भरकम बिल बन गया है जो उद्योगों के बिजली खपत से ज्यादा है। उद्यमी बिल जमा कराने की पोजीशन में नहीं है।

चौधरी ने बताया कि नियामक आयोग के निर्णय के अनुसार 45 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज बिलों में लगना चाहिए था। 7 पैसे प्रति यूनिट स्पेशल फ्यूल चार्ज के रूप में विद्युत कंपनियों ने गलत लगाया है। मीटिंग में स्पेशल फ्यूल सरचार्ज का कड़ा विरोध किया गया कि यह चार्ज बिलों में नहीं लगना चाहिए था। यह बिलों में से 7 पैसे प्रति यूनिट वापस कम किया जावे और जिन्होंने बिल जमा करवा दिया है उनका स्पेशल फ्यूल चार्ज के पैसे वापस जमा कर आगे एडजस्ट किया जावे और फ्यूल सरचार्ज तीन किस्तों में लिया जाए।

मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्पेशल फ्यूल सरचार्ज उद्योगों से नहीं लिया जावे व उद्योगों से संबंधित अन्य ज्वलंत समस्याओं वेयरहाउस/गोदाम को रीको द्वारा औद्योगिक दर्जा न देना, फायर एनओसी रीको औद्योगिक क्षेत्र में नगरीय विकास शुल्क के नोटिस देना और अन्य समस्याओं के लिए दिनांक 25 मई 2023 को सायंकाल 3:00 बजे प्रदेश की सभी एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव व अन्य पदाधिकारियों के साथ विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन,जयपुर में एक सभा रखी गई है। उपरोक्त सभी समस्याओं पर प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर एक साथ मिलकर कड़ा विरोध करने की रूपरेखा बनाई जाएगी।उसी दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में किया जाएगा।

मीटिंग में विनोद गुप्ता, वाई एस भाटी, विनोद आर्या, वी सी जैन, फोर्टी कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल, गोपाल दास गुप्ता, अनिल पोद्दार, विश्वनाथ पोद्दार, विष्णु शर्मा, शरद कांकरिया सहित अन्य वरिष्ठ उद्यमी उपस्थित रहे|

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img