चौक टीम, जयपुर। प्रदेश की राजधानी में निहित राजस्थान यूनिवर्सिटी के कैंपस में आज यानि 28 जून को सुबह जोरदार हंगामा देखने को मिला. जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से सिंडीकेट की बैठक रखी गई. इस दौरान छात्रों ने हंगामा कर दिया. यूनिवर्सिटी के छात्र मूलभूत समस्याओं को लेकर प्रदर्शन पर उतर आए और कुलपति सचिवालय की ओर बढ़ने लगे. ऐसे में हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने एक्शन लेते हुए छात्रों पर लाठीचार्ज कर वहां से खदेड़ा.
बताया जा रहा है कि फिलहाल कैंपस में हालात सामान्य है लेकिन, प्रशासन ने हालतों को मद्देनजर रखते हुए यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की है. वहीं, कुछ छात्र कुलपति सचिवालय के बाहर अभी भी धरने पर भी बैठे हैं.
यूनिवर्सिटी ने बुलाई बैठक, छात्रों ने किया हंगामा
राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से आज के दिन सिंडिकेट की बैठक बुलाई गई थी. जहां रात करीब 11 बजे बैठक शुरू होने वाली थी. इसी बीच कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों ने बैठक के दौरान ही पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ कुलपति सचिवालय की ओर कूच कर दिया. इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने वहां से लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेड़ा. साथ ही पुलिस ने छात्रों को सचिवालय के बाहरी इलाके में ले जाकर छोड़ा दिया.
यूनिवर्सिटी की ओर बुलाई सिंडीकेट बैठक में एबीवीपी के छात्र नेता मनु दाधीच, भारत ब्रोशर और बड़ी संख्या में अन्य कॉलेजों ने कॉन्स्टिट्यूशनल फादर्स कॉलेज पर जोर दिया, जिसके बाद उनकी पुलिस झड़प हो गई.
आपको बता दें कि इस प्रदर्शन में दोनों ही संगठन एवीबीपी और एसएयूआई छात्र नेता शामिल थे. एबीवीपी के छात्रों के अलावा एनएसयूआई से महेश चौधरी, राजेंद्र गौरा, राहुल महला भी मौजूद थे. जिन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा.